ये भी पढें –
बर्बाद हुआ एमपी का ये गांव, जिंदा जली महिला, बच्चे झुलसे, गांव में मातम का मंजर ऋषभ की दो वर्ष पहले हुई थी शादी
लसूडि़या टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक, ऋषभ (28) पिता प्रमोद उपमन्यु निवासी सिंगापुर टाउनशिप गोल चौराहा की निजी हॉस्पिटल में 1 मई को मौत की सूचना मिली थी। केस में मर्ग कायम किया है। हॉस्पिटल के सिक्युरिटी सुपरवाइजर ने फोन पर सूचना दी थी कि ऋषभ को दोपहर 1 बजे अचानक पीठ में दर्द हुआ था। जीजा राजेश शर्मा उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत का पता चला है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन से पता चला कि ऋषभ की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी।
ये भी पढें
– शादी में मातम… मथुरा में इंदौर के तीन सगे भाईयों समेत 4 की मौत अमित रात में सोए तो सुबह उठे ही नहीं
हीरा नगर टीआइ पीएल शर्मा ने बताया, अमित (36) पिता शिवनारायण शुक्ला निवासी रीवा हाल मुकाम सुखलिया की 3 मई को साइलेंट अटैक से मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमित रीवा के रहने वाले हैं। वे इंदौर में पत्नी और बच्चे के साथ रहकर शेयर ट्रेडिंग कार्य करते थे। रोज की तरह रात में सोए थे। सुबह पत्नी जगाने पहुंची तो वे नहीं उठे। शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर पत्नी अन्य लोगों की सहायता से उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में साइलेंट अटैक से मौत की बात सामने आई है। मर्ग कायम किया है।