ये भी पढ़े-
मैंने नहीं देखें गहने… सोनम को मिले थे रानी हार, मांग टीका, चूड़ियां सहित लाखों के जेवरात मंगलसूत्र मिलने से इस केस में एक और मोड़ आ गया
राजा रघुवंशी हत्याकांड(Raja Raghuvanshi murder case) में शिलोम जेम्स निवासी महालक्ष्मी नगर की निशानदेही पर शिलांग एसआइटी ने उसके रतल३ाम स्थित ससुराल से गहने, लैपटॉप, पैन ड्राइव व अन्य सामग्री जब्त की थी। गहनों की पहचान को राजा के बड़े भाई विपिन को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर बुलाया था। विपिन ने शादी में सोनम को दिए 16 लाख के जेवरात के संबंध में जानकारी और फोटो दिए। जब्त गहनों में एक मंगलसूत्र भी था, जिसे पहचानने से विपिन ने इनकार कर दिया। हालांकि इसके बाद दो मंगलसूत्र का खुलासा हो गया। सूत्रों की मानें तो पहला मंगलसूत्र एसआइटी को शिलांग स्थित होम स्टे से मिला था। रतलाम से जब्त गहनों में दो मंगलसूत्र मिलने की बात सामने आई है। रघुवंशी परिवार के दिए गहनों के अलावा एक और मंगलसूत्र मिलने से इस केस में एक और मोड़ आ गया है।
ये भी पढ़े –
Sonam Raghuvanshi: वो महिला कौन थी?… जिसे मारने वाले थे सोनम और राज क्या राज और सोनम ने कर ली शादी?
विपिन के मुताबिक जब्त मंगलसूत्र(Sonam Mangalsutras) हमने सोनम को नहीं दिया था। वह किसी और का है। ये सोनम के पास कैसे आया, इसकी जानकारी नहीं है। आशंका है कि राजा की हत्या के बाद सोनम और राज ने शादी तो नहीं कर ली। हम कैसे बता सकते हैं, ये मंगलसूत्र किसका है। इसकी जांच के लिए हमने एसआइटी से मांग की है।
पुलिसकर्मी व वकील
मृतक राजा के भाई विपिन ने बताया कि सोनम जिस किराये के फ्लैट में वारदात के बाद रुकी थी, वहां से सामान गायब करने वाले आरोपी शिलोम ने पुलिसकर्मी और वकील से राय ली थी। ये दोनों कौन हैं, इनका पता नहीं। जानकारी मिली है कि एसआइटी की पूछताछ में ये बात सामने आई थी।