‘राजा रघुवंशी हत्याकांड’ का साइड इफेक्ट, रिश्ता तय करने से पहले जासूसी करा रहे परिवार
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का साइड इफेक्ट अब शादी जैसे पवित्र बंधन पर देखने को मिल रहा है। लोगों में खौफ का माहौल है। शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हा और दुल्हन के परिवार वाले अब डिटेक्टिव एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं।
Raja Raghuvanshi Murder Case (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का साइड इफेक्ट अब शादी जैसे पवित्र बंधन पर देखने को मिल रहा है। लोगों में खौफ का माहौल है। शादी के बंधन में बंधने से पहले दुल्हा और दुल्हन के परिवार वाले अब डिटेक्टिव एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं। वहीं शादीशुदा पुरुषों में भी डर का माहौल देखने को मिल रहा है कि, कहीं उनके साथ भी राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात न हो जाए। हालांकि कई घटनाएं ऐसी भी सामने आई हैं जिनमें पत्नियों ने मामूली विवाद पर धमकी देते हुए कहा है कि, ‘इंदौर के राजा रघुवंशी से ज्यादा बुरा हाल करुंगी…।’
सोनम रघुवंशी(Sonam Raghuvanshi) की खौफनाक साजिश ने हर किसी को हैरान कर दिया है। लोगों के मन का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि अब शादी तय करने से पहले लोग डिटेक्टिव एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं ताकि, उनके परिवार को जान माल का खतरा न हो। डिटेक्टिव एजेंसियों की मदद से लोग कैरेक्टर, अल्कोहल, क्रिमिनल केस, फ्रेंड सर्कल और सुसाइड जैसे मामलों का पता लगा रहे हैं। साथ ही लड़के-लड़की कहीं आपराधिक मानसिकता वाले तो नहीं हैं, इसके बारे में भी खोजबीन की जा रही है।
पति ने की ‘जाहिर सूचना’ जारी
डिटेक्टिव एजेंसियों का ले रहें सहारा (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया) हत्या के डर से इंदौर के सिलिकॉन सिटी निवासी दीपक साहू ने सार्वजनिक तौर पर अपने शादीशुदा जीवन से जुड़ी समस्या को साझा किया है। दीपक साहू ने एक ‘जाहिर सूचना’ जारी की है। इस सूचना में दीपक साहू ने लिखवाया है कि, ‘मैं दीपक साहू, निवासी सिलिकॉन सिटी, इंदौर, यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी आरती साहू का अफेयर पिछले 7 वर्षों से सचिन साहू नामक व्यक्ति से चल रहा है, जो इंदौर के गौरी नगर, हंस विद्यापीठ के पास रहता है। जब मैंने इसका विरोध किया, तो मुझे जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं।’
राजा रघुवंशी से ज्यादा बुरा हाल करूंगी
Indore Raja Raghuvanshi religious conversion देवास जिले के एक व्यक्ति ने खुद को कैंची मारकर गंभीर रूप से घायल कर लिया। उसका आरोप है कि पत्नी धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित कर रही है, बच्चों को जय श्रीराम बोलने से भी रोका जाता है। वह उसे बच्चों से मिलने से रोकती है। धमकी दे रही है, इंदौर के राजा रघुवंशी (Indore Raja Raghuvanshi) से भी बुरा हाल करूंगी। इससे आहत और डरे हुए व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, उमाकांत (47) पिता गोविंद नारायण शर्मा पिछले एक साल से पत्नी, उसकी बहन और ससुराल वाले ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। बच्चों पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव दिया जा रहा है। पति का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर खुद को कैंची मार ली।
Hindi News / Indore / ‘राजा रघुवंशी हत्याकांड’ का साइड इफेक्ट, रिश्ता तय करने से पहले जासूसी करा रहे परिवार