सचिन रघुवंशी ने की नार्को टेस्ट की मांग
राजा के भाई सचिन रघुवंशी (Sachin Raghuvanshi) ने कहा कि सोनम ने राजा की हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है। सचिन ने सवाल उठाया कि जब 8 दिन की पुलिस रिमांड में सोनम ने कुछ नहीं बताया, तो 2 दिन की रिमांड में वह क्या बताएगी? उन्होंने अदालत से सोनम का नार्को टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि इस हत्या में तीन और चेहरे शामिल हैं, जिनके सामने आने से पूरी कहानी बदल सकती है।राजा की मां ने सोनम के दोस्त पर जताया शक
राजा की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा कि सोनम के चार दोस्त थे, जिनमें से एक के साथ उसके बहुत गहरे संबंध थे। वे दोनों दिन-रात साथ रहते थे और लगातार संपर्क में रहते थे। उमा को शक है कि लड़की को हत्या की पूरी जानकारी हो सकती है और पुलिस को उससे पूछताछ करनी चाहिए।परिवार को नार्को टेस्ट की उम्मीद
राजा रघुवंशी के परिवार को पूरा भरोसा है कि सोनम के नार्को टेस्ट (narco test)के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और जो चेहरे अभी तक छिपे हैं, वे बेनकाब होंगे। परिवार का कहना है कि हत्या का मकसद अब तक सामने न आना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।