ये भी पढ़े-
‘टीआइ हत्या करना चाहते थे…’, पुलिस कस्टडी में राजा ने काटा खुद का गला चावल में प्लास्टिक मिलावट होने की आशंका
बुधवार शाम चावल पकाने के लिए कुकर में डाले तो बड़ी मात्रा में चावल के दाने पानी के ऊपर तैरने लगे। इन्हें पकाने के बाद कुकर खोला तो चमकीले सफेद दाने सामान्य दानों से अलग दिखाई दिए। जब इन्हें हाथ लगाकर देखा तो चावल में खिंचाव पनपता मिला। चावल के दानों में प्लास्टिक मिलावट होने की आशंका बढ़ गई। इसके बाद महिलाओं ने चावल को फेंक दिया। गुरुवार सुबह दोबारा चावल पकाकर पंचायत लेकर पहुंचीं।
दाने चमकीले और खिंचाव
सरपंच कमल चौधरी ने गांव के कुछ अन्य परिवारों से संपर्क किया। यहां लोगों को सोसाइटी से मिले चावल पकाकर देखने को कहा। इसके बाद जब अन्य महिलाओं ने भी चावल पकाएं तो इसमें भी कुछ चावल के दाने अन्य की तुलना में अधिक चमकीले और चिपचिपे मिले। इसके बाद सरपंच चौधरी ने मामले से एसडीएम राकेश परमार को अवगत कराया। वहीं, मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाओं ने चर्चा में बताया कि वर्तमान में चावल की अच्छी खेप मिली है लेकिन एक माह पूर्व मिले चावलों में कुछ दाने अलग दिखाई पड़ रहे थे। हालांकि महिलाओं ने बीनने की प्रक्त्रिस्या के दौरान इन्हें खराब मानकर अलग कर दिए थे।