scriptएमपी में टूरिस्ट प्लेस पर सैलानियों से लूट, बेखौफ बदमाश.. | mp news Tourists who visit Patalpani in Indore were robbed | Patrika News
इंदौर

एमपी में टूरिस्ट प्लेस पर सैलानियों से लूट, बेखौफ बदमाश..

mp news: बदमाशों ने महिला से उसका मंगलसूत्र और लोगों से उनके पैसे छीने, पुलिस तलाश में जुटी…।

इंदौरMay 27, 2025 / 07:47 pm

Shailendra Sharma

फोटो- आधिकारिक वेबसाइट इंदौर जिला

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले प्रमुख पर्यटन स्थल पातालपानी में घूमने पहुंचे सैलानियों से लूट की घटना सामने आई है। एक दंपती व युवक-युवती के साथ नकदी सहित सोने का मंगलसूत्र बदमाशों ने लूटा है। बदमाशों की संख्या 7-8 है जिन्होंने मारपीट करने की कोशिश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

पातालपानी पर सैलानियों से लूट

घटना सोमवार की है जब राऊ क्षेत्र में एक रिसॉर्ट में जॉब करने वाले जयदीप गौर अपनी दोस्त के साथ और भाटखेड़ी क्षेत्र निवासी विकास भार्गव अपनी पत्नी के साथ पातालपानी घूमने गए थे। दो अलग-अलग समूह में चारों लोग पातालपानी के हेरिटेज ट्रैक पर सुरंग नंबर दो पर घूम रहे थे। तभी पातालपानी रेलवे स्टेशन की तरफ से सात-आठ बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे। पहले उन्होंने जयदीप और उनकी दोस्त को रोका और लाठी से मारपीट करने का प्रयास किया। जब दोनों ने विरोध जताया तो जयदीप से पांच सौ रुपए छीने। इसके बाद सभी बदमाश आगे बढ़े, यहां विकास अपनी पत्नी के साथ ट्रैक के किनारे बैठे थे। बदमाशों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और पत्नी के गले से तीन ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र और 1400 रूपये कैश छीन लिए।
यह भी पढ़ें

एमपी में ट्रांसफर की तारीख बढ़ी, सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर…


पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

घटना के बाद पीड़ितों ने बडगोंदा पुलिस को सूचना दी जिस पर बडगोंदा थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ितों को साथ लेकर घटनास्थल पर गए। यहां लूट के तरीके और बदमाशों के भागने की जानकारी ली। यहां पुलिस ने कुछ युवाओं को रोककर भी घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। पीड़ितों द्वारा बताए घटनास्थल के महू थाना क्षेत्र में आने के कारण पुलिस ने मामले की जानकारी महू पुलिस को दी है। वारदात के बाद सभी बदमाश फरार हो गए हैं।

Hindi News / Indore / एमपी में टूरिस्ट प्लेस पर सैलानियों से लूट, बेखौफ बदमाश..

ट्रेंडिंग वीडियो