scriptएमपी में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया ‘जूनियर इंजीनियर’, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Junior Engineer Caught Red-Handed Taking 10 thousand rupees Bribe Major Action by Lokayukta | Patrika News
इंदौर

एमपी में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया ‘जूनियर इंजीनियर’, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जूनियर इंजीनियर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

इंदौरAug 07, 2025 / 04:32 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। इसी बीच इंदौर से एक और रिश्वतखोर अधिकारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा है। बताया जा रहा है कि जूनियर इंजीनियर ने बिजली कनेक्शन देने के लिए रिश्वत मांगी थी।

जूनियर इंजीनियर ने मांगे थे 10 हजार रुपए

लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। फरियादी सूर्यकांत सोनोने निवासी पंचमूर्ति नगर ने बताया कि नलिया बाखल में उसका गोडाउन है। यहां पर उसने स्टीम मशीन का व्यापार करने के लिए 10 किलोवाट बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। जिसके लिए उसने 40 हजार रुपए जमा करा दिए थे। बिजली कनेक्शन की एवज जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त इंदौर में कर दी।

लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को ट्रैप तैयार कर लिया। जैसे ही जूनियर इंजीनियर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली। तुरंत वहां मौजूद टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जूनियर इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

Hindi News / Indore / एमपी में 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया ‘जूनियर इंजीनियर’, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो