scriptसेक्स रैकेट पकड़ाया, 5 लेडीज के साथ मिले तीन युवक… | mp news indore sex racket caught 5 ladies with 3 boys | Patrika News
इंदौर

सेक्स रैकेट पकड़ाया, 5 लेडीज के साथ मिले तीन युवक…

mp news: हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया…।

इंदौरJul 23, 2025 / 03:45 pm

Shailendra Sharma

sex racket

sex racket (file-picture)

mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सेक्स रैकेट पकड़ाया है लेकिन इस बार पुलिस ने नहीं बल्कि हिंदूवादी संगठन ने इस देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। हिंदू संगठन ने मकान से 5 लेडीज के साथ 3 युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पकड़कर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि वर्ग विशेष की महिला के द्वारा ये सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।

सेक्स रैकेट पकड़ाया

इंदौर में बजरंग दल के विभाग संयोजक पप्पू कोचले को सूचना मिली थी कि द्वारकापुरी इलाके के एक मकान में विशेष वर्ग की महिला सेक्स रैकेट चला रही है। इस सूचना के आधार पर पप्पू कोचले व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो शाहरूख नाम के युवक को पकड़ा जिसने वर्ग विशेष की महिला के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूल की। मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों ने घर से पांच महिलाओं और तीन युवकों को पकड़ा और सभी को पुलिस के हवाले कर दिया।

हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी

जब बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो सेक्स रैकेट चलाने वाला शाहरूख व महिला हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। इतना ही नहीं जो युवक मकान में थे वो भी हाथ जोड़ने लगे और पिटाई न लगाने की गुहार लगाई। पुलिस ने महिलाओं व युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पता चला है कि पकड़ी गई महिला कमीशन पर और भी महिलाओं व युवतियों को बुलाती थी।

Hindi News / Indore / सेक्स रैकेट पकड़ाया, 5 लेडीज के साथ मिले तीन युवक…

ट्रेंडिंग वीडियो