scriptभाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट, आखिर किसे कहा भंगेड़ी ? | mp news bjp leader controversial post on social media | Patrika News
इंदौर

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट, आखिर किसे कहा भंगेड़ी ?

MP NEWS: एक कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक कह दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट सामने आया है…।

इंदौरMay 16, 2025 / 03:03 pm

Shailendra Sharma

INDORE
MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक भाजपा नेता के द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया विवादित पोस्ट चर्चाओं में है। ये पोस्ट भाजपा के पिछड़ा मोर्चा के नगर मंत्री ने किया है जिसमें किसी का नाम तो नहीं है लेकिन चर्चाएं हैं कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर है। पोस्ट की जो भाषा है वो अपमानजनक व तीखी है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
INDORE NEWS

भाजपा नेता की विवादित पोस्ट

इंदौर भाजपा के पिछड़ा वर्ग नगर मंत्री मनोज अनुवालिया ने सोशल मीडिया पर जो विवादित पोस्ट किया है उसमें उन्होंने लिखा है- ‘भंगेड़ी की बात से फुस्स और उसके फुस्सियों ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं हैं। हरियाली छानकर बदजबानी की आदत के कारण ही भंगेड़ी का पतन हुआ है।’ इस पोस्ट के वायरल होते ही इंदौर भाजपा में हलचल मच गई। हालांकि पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन इसे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, अवकाश पर लगा बैन हटा…


कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर को कहा था विधायक

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक कह दिया था। इसके बाद ही भाजपा के पिछड़ा वर्ग नगर मंत्री मनोज अनुवालिया ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया है। मंत्री के बयान और उसके बाद आई पोस्ट को लेकर भाजपा में ही हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर भी इस पोस्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है और इसे कुछ लोग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को लेकर की गई टिप्पणी भी कह रहे हैं।

Hindi News / Indore / भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर किया विवादित पोस्ट, आखिर किसे कहा भंगेड़ी ?

ट्रेंडिंग वीडियो