scriptस्टेडियम के बाद अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली | mp news After stadium, there was threat of bombing hospital, causing panic | Patrika News
इंदौर

स्टेडियम के बाद अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी आई है।

इंदौरMay 11, 2025 / 01:20 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी आई है। धमकी भरा मेल अस्पताल के आधिकारिक मेल पर आया है। जिसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन द्वारा लसूडिया पुलिस में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बॉम्बे हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेशन डायरेक्टर राहुल पाराशर ने धमकी भरे मेल की शिकायत दर्ज कराई है। मेल में जो लेटर हेड आया है। उस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम से बॉम्बे अस्पताल के परिसर को उड़ाने की धमकी दी गी है। मेल divijprabhakaralakshmi@gmail.com से बॉम्बे अस्पताल की इमेल आईडी msofficebhi@gmail.com में मेल भेजा गया है।
होल्कर स्टेडियम उड़ाने की धमकी मिली थी
इससे पहले बीते दिन होल्कर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी भरा मेल मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारिक मेल आईडी पर आया था। जिसमें बम स्क्वॉड ने भी जांच की थी। क्राइम ब्रांच के द्वारा मामला जांच में लिया गया है।
पहले भी आ चुकी है बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले एयरपोर्ट, कॉलेज और स्कूल को भी उड़ाने की धमकी आ चुकी है। बीते दिनों पहले पंजाब नेशनल बैंक को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Hindi News / Indore / स्टेडियम के बाद अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो