इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा घर पर दिए गए सहभोज से प्रदेश की राजनीति सरगर्म हो उठी। बिना किसी कार्यक्रम के मंत्री, विधायक, सांसद और महापौर को विजयवर्गीय के घर पर एक साथ देखना लोगों के लिए कौतुहल का विषय बन गया।
भेंट स्वरूप आरएसएस की पुस्तकें भी दीं
पता चला कि केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी संगठन के निर्देश पर यह लंच पार्टी दी है। उन्होंने न केवल पार्टी के सभी नेताओं के साथ भोजन किया बल्कि उन्हें भेंट स्वरूप आरएसएस की पुस्तकें भी दीं। इंदौर में अपने निवास पर आयोजित सहभोज के संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा- अपनों का साथ और अपनत्व की मिठास !!! आज इंदौर स्थित निज निवास पर भारतीय जनता पार्टी परिवार के सदस्य स्नेहिल मिलन एवं भोज पर पधारे। इस विशेष अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू से अधिक पारिवारिक ऊर्जा, संवाद की सरिता और मिल बैठने की वह सहज आत्मीयता रही, जो सिर्फ अपनेपन से ही उपजती है।