scriptहेलमेट के बजाय शख्स ने दूध के ढबरे का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से भरवा लिया पेट्रोल, हुआ कड़ा एक्शन | milk man put container lid on head and fill petrol from pump Instead of helmet action taken see petol pump video | Patrika News
इंदौर

हेलमेट के बजाय शख्स ने दूध के ढबरे का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से भरवा लिया पेट्रोल, हुआ कड़ा एक्शन

Petrol Pump Video : सबसे पहले जिस शहर में बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश हुआ था, उसी इंदौर में नियम का मखौल उड़ाता एक वीडियो सामने आया। यहां एक शख्स दूध के ढबरे का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से पेट्रोल भरवाता दिखा। घटना का वीडियो वायरल होते ही पंप पर एक्शन हुआ है।

इंदौरAug 06, 2025 / 01:26 pm

Faiz

Petrol Pump Video

शख्स की पेट्रोल भरवाने की जुगाड़ पंप पर पड़ी भारी (Photo Source- Patrika)

Petrol Pump Video : मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के चलते सड़क सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कई शहरों में दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना एक बार फिर अनियाव्य कर दिया गया है। आदेश को प्रभावी बनाने के लिए कई जिलों में बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया है। ऐसे में अब प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर, राजधानी भोपाल और भिंड में बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जा रहा। लेकिन, प्रशासन ने प्रदेश के जिस शहर में सबसे पहले इस नियम को प्रभावी किया था, अब वहीं से आदेश का मखौल उड़ाता मामला सामने आया है। हालांकि, इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन भी ले लिया है।
जी हां… हम बात कर रहे हैं प्रदेश के उस शहर की, जहां सबसे पहले प्रशासन ने हेलमेट का नियम प्रभावी करते हुए बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का आदेश दिया था, लेकिन अब उसी शहर में हेलमेट के बजाए जुगाड़ से पंप द्वारा पेट्रोल भरवाने का मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर के नेमावर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लापरवाही की हदें पार करता वीडियो वायरल हुआ है। यहां दूध सप्लाई करने वाला एक शख्स हेलमेट की बजाए दूध के ढबरे का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से पेट्रोल भरवाता नजर आया। खास बात ये रही कि, पंप पर कार्यरत महिला कर्मचारी ने बिना ऑब्जेक्शन के दूध बेचने वाले शख्स को ढक्कन क आदार पर ही उसकी बाइक में पेट्रोल भर दिया।

दूध वाले की अजब जुगाड़ पड़ी पंप पर भारी, देखें वीडियो..

घटनाक्रम का वीडियो सामने आया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो जिला प्रशासन तक भी पहुंच गया, जिसके बाद घटनाक्रम की पुष्टि की गई। जांच में वीडियो सही पाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से पेट्रोल पंप के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है।

नेमावर रोड पर स्थित कुमुदिनी इंटरप्राइजेज पंप पर एक्शन

Petrol Pump Video
शख्स की पेट्रोल भरवाने की जुगाड़ पंप पर पड़ी भारी (Photo Source- Patrika)
वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि, संभवत: दूध का कारोबार करने वाला शख्स बाइक के टैंक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था, लेकिन उसके पास हेलमेट नहीं था। इसपर वैकल्पिक जुगाड़ करते हुए बाइक सवार युवक ने पीछे बाइक पर कसे दूध ढबरे का ढक्कन निकालकर अपने सिर पर रख लिया। खास बात ये है कि, वाहनों में पेट्रोल फिलिंग के काम में कार्यरत महिला पंपकर्मी ने उसके इस कृत्य पर न सिर्फ कोई आपत्ति जताई, बल्कि उसकी बाइक में पेट्रोल तक भर दिया। सोशल मीडिया पर इस गंभीर लापरवाही से जुड़ा वायरल वीडियो नेमावर रोड के उद्योग नगर में स्थित भारत पेट्रोलियम से अधिकृत पेट्रोल का नाम पंप कुमुदिनी इंटरप्राइजेज है।

जांच में हो गया साबित

Petrol Pump Video
शख्स की पेट्रोल भरवाने की जुगाड़ पंप पर पड़ी भारी (Photo Source- Patrika)
कलेक्टर के आदेश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी एसएस व्यास और जूनी इंदौर तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर जांच की। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट हो गया कि, वायरल वीडियो सही है। घटनाक्रम 2 अगस्त का प्रमाणित हुआ। पंप के सीसीटीवी में भी महिला कर्मचारी हेलमेट के बजाए ढबरे के ढक्कन के जरिए ही टू-व्हीलर में पेट्रोल भरती दिखाई दीं।

पंप सील

Petrol Pump Video
शख्स की पेट्रोल भरवाने की जुगाड़ पंप पर पड़ी भारी (Photo Source- Patrika)
वहीं, जब मामले को लेकर पंप कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि, संबंधित व्यक्ति ने बीमार होने की बात कहकर पेट्रोल मांगा था। लेकिन, मौके पर कोई चिकित्सीय प्रमाण पत्र या दस्तावेज नहीं दिए या दिखाए गए, न ही कर्मचारी शख्स से किसी तरह के दस्तावेजों की जांच करते दिखाई दिए। इसपर पंप प्रबंधन का तर्क झूठ मानते हुए इस लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से पेट्रोल पंप को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया है।

Hindi News / Indore / हेलमेट के बजाय शख्स ने दूध के ढबरे का ढक्कन सिर पर रखकर पंप से भरवा लिया पेट्रोल, हुआ कड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो