scriptशहरों की सूरत बदलने फिर आ रहे बड़े बिजनेसमेन, Urban Growth Conclave में चुनेंगे खास लोकेशन | Indore Urban Growth Conclave on 11 july cm mohan Big businessmen invest in MP | Patrika News
इंदौर

शहरों की सूरत बदलने फिर आ रहे बड़े बिजनेसमेन, Urban Growth Conclave में चुनेंगे खास लोकेशन

Urban Growth Conclave Indor: मध्य प्रदेश में फिर निवेश लाने की तैयारी में सीएम मोहन यादव, 11 जुलाई को अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव में शामिल होंगे 1500 से ज्यादा उद्योगपति, इंदौर-उज्जैन के आसपास की बेशकीमती जमीनों का होगा प्रेजेंटेशन

इंदौरJul 03, 2025 / 12:17 pm

Sanjana Kumar

Urban Growth Conclave Indore

Urban Growth Conclave Indore (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

Urban Growth Conclave Indore: होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, उद्योग, निवेश, रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को बढ़ावा देने के लिए इंदौर में अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव होगी। 11 जुलाई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिरकत करेंगे। 1500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। उनके सामने इंदौर और उज्जैन सहित कई शहरों के प्लॉटों का प्रेजेंटेशन होगा।

1500 से ज्यादा उद्योगपति होंगे शामिल

भोंडवे ने बताया कि कॉन्क्लेव में देशभर के 1500 से अधिक उद्योगपति व उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें क्रेडाई, होटल इंडस्ट्री, टूरिज्म, आइडीए, नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एलआइसी, हाउसिंग बोर्ड आदि के कार्यों की जानकारी दी जाएगी। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि पूर्व में यह आयोजन 16 मई को होना था।

ऑनलाइन हुई बैठक

कॉन्क्लेव को लेकर बुधवार को नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। इसमें इंदौर से संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार, संपदा अधिकारी सुदीप मीणा, इंजीनियर अनिल कुमार जोशी, संयुक्त कलेक्टर प्रिया पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया, मप्र होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सुमित सूरी, सीआइआइ के एक्जीक्यूटिव ऋतिक अरगल आदि शामिल हुए।

Hindi News / Indore / शहरों की सूरत बदलने फिर आ रहे बड़े बिजनेसमेन, Urban Growth Conclave में चुनेंगे खास लोकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो