scriptइंदौर का गोल्डन होम, मकान मालिक ने कहा- नहीं लगा असली सोना, क्रिएटर को लीगल नोटिस | Indore Golden Home, homeowner said- it was not real gold, legal notice to creator | Patrika News
इंदौर

इंदौर का गोल्डन होम, मकान मालिक ने कहा- नहीं लगा असली सोना, क्रिएटर को लीगल नोटिस

Indore Golden Home: वायरल हो रहा वीडियो इंदौर के हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल के मकान का है, जिसे सोशल मीडिया क्रिएटर प्रियम सास्वत बनाया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया था। वायरल वीडियो में क्रिएटर के साथ मकान मालिक और उनकी पत्नी भी मौजूद थी। वहीं अब मकान मालिक अनूप अग्रवाल ने क्रिएटर को लीगल नोटिस भेजा है।

इंदौरJul 02, 2025 / 04:20 pm

Avantika Pandey

Indore Golden Home

Indore Golden Home (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

Indore Golden Home: पिछले कुछ दिनों से इंदौर के एक आलीशान मकान का वीडियो सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है। इंटरनेट पर हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इंस्टाग्राम पर मकान के वीडियो को 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। वायरल हो रहा वीडियो इंदौर के हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल के मकान का है, जिसे सोशल मीडिया क्रिएटर प्रियम सास्वत बनाया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया था। वायरल वीडियो में क्रिएटर के साथ मकान मालिक और उनकी पत्नी भी मौजूद थी। वहीं अब मकान मालिक अनूप अग्रवाल ने क्रिएटर को लीगल नोटिस भेजा है।

इंदौर का गोल्डन होम

Indore Golden Home
Indore Golden Home
बता दें कि, इंदौर के हाईवे इन्फ्रा कंपनी के मालिक अनूप अग्रवाल के आलीशान मकान के वायरल वीडियो में दिखाई गई और बताई गई चीजें 24 कैरेट गोल्ड(Indore Golden Home) के होने की बात कहीं गई थी। हालांकि अनूप अग्रवाल ने इन बातों को झूठ बताया है और क्रिएटर को लीगल नोटिस दिया है। अनूप अग्रवाल के मुताबिक, वीडियो में 90% बातें झूठी हैं। सॉकेट्स, दीवारें और फर्नीचर 24 कैरेट सोने के नहीं हैं।

क्रिएटर ने कही ये बात

क्रिएटर प्रियम सास्वत ने अपने इंस्टाग्राम से गोल्डन होम का पोस्त किया वीडियो डिलीट कर दिया है। साथ ही एक पोस्ट पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि, वीडियो में दिखाई गई चीजें पूरी तरह 24 कैरट सोने की नहीं थीं। घर में मौजूद स्टेच्यू और सॉकेट्स पर सिर्फ गोल्ड प्लेटिंग है।

Hindi News / Indore / इंदौर का गोल्डन होम, मकान मालिक ने कहा- नहीं लगा असली सोना, क्रिएटर को लीगल नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो