scriptMonsoon: इंदौर में साइक्लोन सिस्टम के कारण तेज बारिश, 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट | heavy rain alert in indore cyclone system active weather update | Patrika News
इंदौर

Monsoon: इंदौर में साइक्लोन सिस्टम के कारण तेज बारिश, 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

weather update: चक्रीय सिस्टम के सक्रिय होने से इंदौर सहित संभाग में बारिश तेज हो गई है। मौसम विभाग ने 7 से 10 जुलाई तक यलो अलर्ट के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। (heavy rain alert)

इंदौरJul 07, 2025 / 10:58 am

Akash Dewani

heavy rain alert in indore cyclone system active weather update

heavy rain alert in indore cyclone system active weather update
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

weather update: चक्रवातीय सिस्टम के सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियां तेज हुई हैं। रविवार को पूरे दिन तेज हवा रिमझिम बारिश दर्ज हुई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 3 mm बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक इंदौर सहित आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तेज बारिश की संभावना भी बन रही है। (heavy rain alert)
रविवार को अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया। 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1.8 डिग्री की कमी दर्ज हुई। आव्रता 92 फीसदी दर्ज हुई। 25 किमी प्रति घंटे की रतार से दक्षिण पश्चिमी हवा चली।

10 जुलाई तक तेज बारिश- विज्ञान विभाग

विज्ञान विभाग भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, मानसून ट्रफ सिरसा, दिल्ली से होकर गुजर रही है। एक चक्रवातीय सिस्टम ओडिशा के ऊपर सक्रिय है। इसके पास ही एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण एमपी में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं। एक ट्रफ लाइन भी वहां से होकर राजस्थान की तरफ बढ़ रही है जो इंदौर व आसपास के जिलों से होकर गुजर रही है। इसके कारण घने बादल छाए हुए हैं। 7 से 10 जुलाई तक कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। इंदौर सहित आसपास के जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। 8 जुलाई को इंदौर सहित उज्जैन में भारी बारिश की संभावना है। 10 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम रहेगी। (weather update)

जिले की 1 जून से 5 जुलाई तक बारिश (mm)

तहसील – 2025 – 2024

  • इंदौर – 145.1 – 111.6
  • महू – 205.0 – 95
  • सांवेर – 145.5 – 190.4
  • देपालपुर – 189.2 – 360.0
  • गौतमपुरा – 81.2 – 27.1
  • हातोद – 137.9 – 164.0

Hindi News / Indore / Monsoon: इंदौर में साइक्लोन सिस्टम के कारण तेज बारिश, 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो