KEY NOTE 2025: पत्रिका समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चन्द्र कुलिश की जन्मशताब्दी वर्ष के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार 20 मई को मध्यप्रदेश के इंदौर में पत्रिका की-नोट (Patrika Key Note) का आयोजन किया गया। इस दौरान ‘नए भारत में स्वतंत्र पत्रकारिता की भूमिका: चुनौती और संभावना’ विषय पर सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav), पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी (Editor in Chief Patrika Group Gulab Kothari), विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, लेखक और ट्रैवलर धरा पांडे, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने अपना संबोधन दिया।
‘नए भारत में स्वतंत्र पत्रकारिता की भूमिका: चुनौती और संभावना’ विषय पर अपना संबोधन देते हुए पत्रिका समूह के प्रधान संपादक डॉ. गुलाब कोठारी ने कहा कि- ‘पत्रिका की सबसे बड़ी ताकत उसके पाठक हैं, पाठकों की ही ताकत थी जिसके कारण हम काला कानून लिख पाए, व्यापमं घोटाला लिख पाए और तमाम कई मुद्दों पर लिख पाए। अखबार के लिए सबसे बड़ा भगवान उसका पाठक है इसलिए आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आपका पाठक आप पर विश्वास करे और आपके साथ खड़ा रहे। डॉ. कोठारी ने कहा कि पत्रकारिता में पत्रकार सबसे महत्वपूर्ण है और असली पत्रकार का निर्माण ही असली पत्रकारिता है कोई डिग्री पत्रकारिता नहीं है। पत्रकारिता आत्मा का विषय है, आज के दौर में पत्रकार की आत्मा का निर्माण करना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने आगे कहा कि पत्रिका अखबार पूजा की वो पवित्र थाली है जो ब्रह्म मुहूर्त में पाठक रूपी भगवान के घर आती है।
हमारे लिए पत्रिका का नाम ही विश्वास- सीएम मोहन यादव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि- पत्रकारिता के सूर्य विद्वान गुलाब चंद कोठारी जी का मैं स्वागत करता हूं। मैंने माननीय कोठारी जी ने जो बात रखी है उसे पूरी धैर्यता के साथ सुना और मैं उससे अक्षरश: जुड़कर बात करने की कोशिश करूंगा। हमारे लिए तो पत्रिका का वही महत्व है जो पत्रिका का उद्देश्य है। पत्रिका का नाम सुनकर ही हमें ये विश्वास होता है कि ये निष्पक्ष है और सामाजिक सरोकार का सच्चा साथी है। सीएम ने कहा कि पत्रकारिता हो, राजनीति हो समाजसेवी हो हर किसी की जड़ देश से जुड़ी होनी चाहिए अगर उसकी जड़ें देश से नहीं जुड़ी हैं नैतिकता नहीं है तो फिर सही नहीं है।
Hindi News / Indore / KEY NOTE 2025: ‘पत्रिका अखबार पूजा की वो पवित्र थाली है जो ब्रह्म मुहूर्त में पाठक के घर आती है..’