यात्रा को लेकर भाजपा ने गुरुवार को सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर लोगों को जुटाने की जिमेदारी सौंपी। इसके अलावा शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल और व्यापारिक संगठनों की भी बैठक हुई, जिसमें पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया, शाम 4 बजे बड़ा गणपति से यात्रा शुरू होगी जो राजबाड़ा पर खत्म होगी।
ये भी पढ़े –
18 मई को होगा चिपको आंदोलन, अटकी है 8000 पेड़ों की सांसें जगह-जगह लगेंगे स्वागत मंच
यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत मंच लगाए जाएंगे। व्यापारी संगठन बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने आयोजकों को अपने नाम व स्थान बता दिए हैं। इसके अलावा सामाजिक संगठन भी मंच लगा रहे हैं जिसमें मुस्लिम और बोहरा समाज के भी मंच रहेंगे।
व्यापारी संगठन ने बुलाई बैठक
अहिल्या चैबर्स ऑफ कॉमर्स के 10 हजार व्यापारिक सदस्य शामिल होंगे। इसे लेकर बुलाई बैठक में यह फैसला हुआ। बैठक संस्था अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, सचिव अक्षय जैन व भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल की अगुआई में हुई। इसमें सांसद शंकर लालवानी, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा प्रमुख रूप से मौजूद थे।