scriptशादी का यह कार्ड हो रहा खूब वायरल, दूल्हे ने लगाई ऐसी फोटो कि.. | This wedding card going viral, groom prints actor photo on it | Patrika News
हॉट ऑन वेब

शादी का यह कार्ड हो रहा खूब वायरल, दूल्हे ने लगाई ऐसी फोटो कि..

Viral Wedding Card: हाल ही में शादी का एक कार्ड काफी वायरल हो रहा है। क्या है इस कार्ड में खास कि यह चर्चा का विषय बन गया है। आइए नज़र डालते हैं।

अमरावती Apr 28, 2025 / 01:03 pm

Tanay Mishra

Wedding card going viral

Wedding card going viral

Wedding Card Goes Viral: शादियों के सीज़न में लोग अपने सगे-संबंधियों को न्यौता देने के लिए कार्ड देते हैं। कुछ कार्ड सामान्य होते हैं, तो कुछ कार्ड हटके भी होते हैं। ऐसे कार्ड में या तो कुछ अनोखा संदेश लिखा होता है, या मेहमानों को न्यौता इस तरह से दिया जाता है जो काफी मज़ाकिया होता है, या कुछ ऐसा छपा होता है जो सामान्य तौर पर शादी के कार्ड पर नहीं होता। इस तरह के कार्ड को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते और अक्सर ही ऐसे कार्ड वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक और शादी का कार्ड सामने आया है, जो बिल्कुल हटके है और इसी वजह से वो काफी वायरल भी हो रहा है।

दूल्हे ने कार्ड पर छपवाई एक्टर की फोटो

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल (Kurnool) शहर में एक दूल्हे (Groom) ने अपने शादी के कार्ड पर ऐसी फोटो छपवाई है जिसे देखकर मेहमान भी हैरान रह गए। साईं चरण नाम के एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान की फोटोज़ के साथ साउथ के सुपरस्टार एक्टर (Actor) महेश बाबू (Mahesh Babu) की फोटो भी छपवाई है। कार्ड के अनुसार साई चरण की शादी 9 मई, 2025 को है।
mahesh babu photo on wedding card
mahesh babu photo on wedding card

वायरल हुआ शादी का यह कार्ड

शादी के कार्ड पर महेश बाबू की फोटो छपवाने से पता चलता है कि दूल्हा साउथ सुपरस्टार का बड़ा फैन है। अनोखा कार्ड होने की वजह से यह काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर महेश बाबू के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस कार्ड को अजीबोगरीब भी बता रहे हैं।


यह भी पढ़ें

India vs Pakistan: किसकी सेना ज़्यादा ताकतवर? अगर हुआ युद्ध तो किसका पलड़ा रहेगा भारी?

Hindi News / Hot On Web / शादी का यह कार्ड हो रहा खूब वायरल, दूल्हे ने लगाई ऐसी फोटो कि..

ट्रेंडिंग वीडियो