Wedding Card Goes Viral: शादियों के सीज़न में लोग अपने सगे-संबंधियों को न्यौता देने के लिए कार्ड देते हैं। कुछ कार्ड सामान्य होते हैं, तो कुछ कार्ड हटके भी होते हैं। ऐसे कार्ड में या तो कुछ अनोखा संदेश लिखा होता है, या मेहमानों को न्यौता इस तरह से दिया जाता है जो काफी मज़ाकिया होता है, या कुछ ऐसा छपा होता है जो सामान्य तौर पर शादी के कार्ड पर नहीं होता। इस तरह के कार्ड को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते और अक्सर ही ऐसे कार्ड वायरल भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक और शादी का कार्ड सामने आया है, जो बिल्कुल हटके है और इसी वजह से वो काफी वायरल भी हो रहा है।
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कुरनूल (Kurnool) शहर में एक दूल्हे (Groom) ने अपने शादी के कार्ड पर ऐसी फोटो छपवाई है जिसे देखकर मेहमान भी हैरान रह गए। साईं चरण नाम के एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान की फोटोज़ के साथ साउथ के सुपरस्टार एक्टर (Actor) महेश बाबू (Mahesh Babu) की फोटो भी छपवाई है। कार्ड के अनुसार साई चरण की शादी 9 मई, 2025 को है।
वायरल हुआ शादी का यह कार्ड
शादी के कार्ड पर महेश बाबू की फोटो छपवाने से पता चलता है कि दूल्हा साउथ सुपरस्टार का बड़ा फैन है। अनोखा कार्ड होने की वजह से यह काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर महेश बाबू के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस कार्ड को अजीबोगरीब भी बता रहे हैं।