scriptMonthly Horoscope May 2025: इन 3 राशियों के लिए उपलब्धि भरा रहेगा मई 2025, मासिक राशिफल में जानें किसकी चमकेगी किस्मत | Monthly Horoscope May 2025 Masik rashifal Mesh vrishabh mithun kark rashi will be full of achievements know in monthly rashifal prediction | Patrika News
राशिफल

Monthly Horoscope May 2025: इन 3 राशियों के लिए उपलब्धि भरा रहेगा मई 2025, मासिक राशिफल में जानें किसकी चमकेगी किस्मत

Monthly Horoscope May 2025: मई 2025 राशिफल संकेत कर रहा है कि नया महीना 3 राशियों के लिए उपलब्धि भरा रहेगा। मासिक राशिफल मई 2025 मेष से कर्क में जयपुर के ज्योतिषी से जान सकते हैं अपना भविष्य (Masik rashifal)

भारतApr 26, 2025 / 11:07 am

Pravin Pandey

Monthly Horoscope May 2025

Monthly Horoscope May 2025: मई मासिक राशिफल 2025

Masik Rashifal: ग्रह गोचर के लिहाज से नया महीना बड़ा महत्वपूर्ण है। इस महीने बुध, सूर्य, गुरु, राहु केतु जैसे ग्रह गोचर करेंगे। इसका सभी राशि के लोगों पर बड़ा असर पड़ेगा। मई मासिक राशिफल 2025 मेष से कर्क में आप जान सकते हैं अपना भविष्य तो यहां जानते हैं अगले 30 दिन कैसी रहेगी आपकी आमदनी, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य राशिफल। पढ़ें मासिक राशिफल मई 2025 (Monthly Horoscope May 2025)


मेष मासिक राशिफल (Aries Monthly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मेष मासिक राशिफल मई 2025 करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार नया महीना मेष राशि वालों के लिए नया महीना ढेर सारी खुशियां, सुख-समृद्धि के साथ कुछ चुनौतियां भी लेकर आ रहा है। हालांकि चुनौतियों का सामना आप अपनी सूझबूझ के साथ करने में कामयाब होंगे।

माह की शुरुआत करियर-कारोबार के लिए शानदार रहने वाली है। इस दौरान आप अपने परिश्रम और प्रयास से अपने सपनों को साकार करने में कामयाब होंगे। आपको रोजी-रोजगार से जुड़े शुभ समाचार मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों का अपने उच्च अधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा, जिनकी मदद से आप अपने विरोधियों को शिकस्त देने में कामयाब होंगे।

कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया जाएगा। सीनियर और जूनियर आपके प्रपेाजल की तारीफ करेंगे। इससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। करियर में जहां आपका ग्राफ बढ़ेगा, वहीं कारोबार में आप मनचाहा लाभ पाएंगे।
इस दौरान आपकी बचत बढ़ेगी। माह के दूसरे सप्ताह में आप सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। इस दौरान आपकी भूमि-भवन और वाहन आदि की मनोकामना पूरी हो सकती है। माह के आखिर में आपको अचानक कहीं से अटका हुआ धन अप्रत्याशित रूप से मिल सकता है।

मेष मासिक राशिफल पारिवारिक जीवनः मेष राशि के लोगों को अपने रिश्तों को बेहतर बनाने लिए अपनी वाणी और व्यवहार में नम्रता लाना होगा। इस समय अपने अहंकार से बचने की जरूरत होगी। माह के मध्य में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा।

इस दौरान आप अपने और पराए की पहचान करने में कामयाब हो जाएंगे। प्रेम संबंध की दृष्टि से यह माह अनुकूल रहने वाला है। खट्टी-मीठी तकरार के बीच लव पार्टनर के साथ संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे।

मेष मासिक राशिफल स्वास्थ्य राशिफलः सेहत की दृष्टि से मेष राशि के जातकों को अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। मंगलवार के दिन सिंदूर का चोला चढ़ाएं।

ये भी पढ़ेंः
Saptahik Rashifal 27 April To 3 May: इस हफ्ते कुंभ राशि वाले रहेंगे सौभाग्यशाली, जानें बाकी लोगों का भी हाल

वृषभ मासिक राशिफल (Taurus Monthly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ मासिक राशिफल मई 2025 के अनुसार वृषभ राशि वालों के लिए मई महीना मिलाजुला रहने वाला है। इस माह आपको मनचाही सफलता पाने के लिए समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना होगा। यदि आप ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो आपको अपने करियर-कारोबार में अच्छी प्रगति और लाभ देखने को मिलेगा।

माह के पहले सप्ताह में आप पूर्व में की गलतियों से सबक लेते हुए चीजों को बेहतर तरीके से करने का प्रयास करेंगे। इसके शुभ परिणाम आपको माह के आखिर में देखने को मिलेंगे। इस माह आप धन लाभ कमाने के लिए शार्टकट या फिर कहें तिकड़म आदि का सहारा ले सकते हैं।

नौकरीपेशा लोगों को माह की शुरुआत में अपने कार्यक्षेत्र में अचानक से हुए बड़े बदलाव के कारण कुछ परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान अनचाही जगह पर तबादले या फिर अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल जाने के कारण आपका शेड्यूल बिगड़ सकता है। मई 2025 में वृषभ राशि के लोगों को बड़ी सूझबूझ के साथ अपने सहकर्मियों को मिलाकर काम करने की आवश्यकता रहेगी।

माह के तीसरे सप्ताह में आप अपने करियर या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा कदम उठा सकता है। हालांकि किसी भी तरह का रिस्क लेते समय आपको अपने शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए वर्ना पछतावा हो सकता है।

माह के आखिर में धन का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें और पैसा उधार देने से बचें वर्ना वापसी मुश्किल हो सकती है। मई महीने की शुरुआत में आपके प्रभावी लोगों के साथ संबंध बनेंगे, जिनकी मदद से भविष्य में लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।

वृषभ राशि लवलाइफ मई 2025: मई में वृषभ राशि वालों की लव लाइफ सामान्य बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन भी सुखमय बना रहेगा। लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें।

ये भी पढ़ेंः

मई 2025 में मेष, वृषभ समेत 4 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, कॉम्प्टीशन में सफलता

मासिक मिथुन राशिफल (Gemini Monthly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मई मिथुन राशि के लोगों के लिए उपलब्धियों और सफलताओं से भरा रहेगा। इस माह आपको जीवन में तरक्की करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलता हुआ नजर आएगा।

कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी। आपके पदोन्नति और विभाग में बदलाव की पूरी संभावना है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों को शुभ समाचार मिलेगा। उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए मई का महीना ठीक-ठीक रहने वाला है।

इस माह कारोबार के सिलसिले में की गई यात्राएं और प्रयास सफल होंगे। माह के मध्य में आपको व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ होने की संभावना है। इस दौरान आप नई योजनाओं से जुड़कर काम कर सकते हैं। माह के आखिर में आप किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे।

इस दौरान आपका व्यवहार सभी चीजों को लेकर सकारात्मक रहेगा। यदि आप विदेश में करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपको मई महीने के अंत तक मनचाही सफलता मिल सकती है। इस दौरान विदेश यात्रा के भी योग बनेंगे। हालांकि इस दौरान घरेलू खर्च में वृद्धि संभव है।

मिथुन राशि पारिवारिक जीवनः रिश्ते-नाते की दृष्टि से मई का महीना अनुकूल रहने वाला है। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा। प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी। लव लाइफ शानदार बनी रहेगी।

मई स्वास्थ्य राशिफल मिथुन राशिः मिथुन राशि के लोगों को मई में मौसमी और पुरानी बीमारी के उभरने से शारीरिक पीड़ा हो सकती है। ऐसे में उन्हें अपनी दिनचर्या, खानपान आदि का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
ये भी पढ़ेंः

May Tarot Horoscope: मई में मीन राशि वालों को नौकरी राजनीति में सफलता, 4 राशियों को आर्थिक लाभ

कर्क मासिक राशिफल (Cancer Monthly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः कर्क मासिक राशिफल मई 2025 के अनुसार नया महीना कर्क राशि वालों के लिए शुभता और लाभ लिए हुए है। इस दौरान आपके जीवन में अचानक से कुछ चुनौतियों के साथ बड़े अवसर भी सामने आएंगे।

माह के प्रारंभ में नौकरीपेशा लोगों को नई संस्थाओं से अच्छे आफर आ सकते हैं। आपकी उन्नति के योग बनेंगे। आपको विभिन्न स्रोतों से धन लाभ होगा। सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। यदि आप अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको माह की शुरुआत में आश्वासन तो तमाम जगह से मिलेंगे लेकिन माह के मध्य तक ही आपको असल कामयाबी मिल पाएगी।

इस दौरान आपके जीवन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं का समाधान निकल सकता है। पैतृक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें दूर होंगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फैसला आपके हक में आ सकता है।

माह के मध्य में आप अपनी आय के स्रोत को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। हालांकि आपको जल्दी अच्छे रिटर्न की ख्वाहिश में जोखिम भरे निवेश से बचना चाहिए। इस दौरान भूलकर भी किसी के बहकावे में आकर सट्टा-लाटरी अथवा शेयर बाजार में पैसा न लगाएं अन्यथा आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

मासिक कर्क राशिफल फैमिली लाइफः रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह माह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस माह आप अपने रिश्तों को सुधारने की दिशा में स्वयं की तरफ से पहल कर सकते हैं।

ऐसा करते समय किसी बड़े-बुजुर्ग व्यक्ति का विशेष आशीर्वाद आप पर बरस सकता है। माह के उत्तरार्ध में संतान संबंधी किसी बड़ी समस्या का समाधान निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे।


मई महीने में आपकी लव लाइफ बेहतर रहने वाली है। इस माह आप अपने प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की दिशा में प्लान कर सकते हैं। शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Monthly Horoscope May 2025: इन 3 राशियों के लिए उपलब्धि भरा रहेगा मई 2025, मासिक राशिफल में जानें किसकी चमकेगी किस्मत

ट्रेंडिंग वीडियो