scriptAquarius Weekly Horoscope 25 To 31 May: इस सप्ताह बढ़ेगी आय, मिलेगा प्रमोशन, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें नया वीक लाया है क्या सौगात | Aquarius Weekly Horoscope 25 To 31 May 2025 Kumbh Saptahik Rashifal says Income will increase this week you will get promotion | Patrika News
राशिफल

Aquarius Weekly Horoscope 25 To 31 May: इस सप्ताह बढ़ेगी आय, मिलेगा प्रमोशन, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें नया वीक लाया है क्या सौगात

Aquarius Weekly Horoscope: आपकी राशि कुंभ है तो कुंभ साप्ताहिक राशिफल में जानिए शनि जयंती से पहले शुरू हो रहा सप्ताह कैसा रहेगा आपके लिए, पढ़ें साप्ताहिक कुंभ राशिफल (Kumbh Saptahik Rashifal)

भारतMay 25, 2025 / 07:32 am

Pravin Pandey

Aquarius Weekly Horoscope 25 To 31 May 2025 Kumbh Saptahik Rashifal

Aquarius Weekly Horoscope 25 To 31 May 2025 Kumbh Saptahik Rashifal : साप्ताहिक कुंभ राशिफल 25 से 31 मई 2025 (Photo Source: Pixabay)

Kumbh Saptahik Rashifal: मई का आखिरी हफ्ता कुंभ राशि के लोगों के लिए बेहद लकी है, नए सप्ताह में कुंभ राशि वालों को अधिकतर मामलों में भाग्य का साथ मिलेगा। साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानिए आपके लिए कैसे रहेंगे अगले 7 दिन (Aquarius Weekly Horoscope)

संबंधित खबरें

साप्ताहिक कुंभ राशिफल

करियर और आर्थिक जीवनः कुंभ राशि वालों की आय इस सप्ताह में बढ़ सकती है। नई योजनाओं पर काम करने का अच्छा समय है। इस सप्ताह कुंभ राशि वाले अपने मन को संयमित रखें। कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह प्रमोशन मिल सकता है। डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े काम में अचानक बहुत सा काम मिल सकता है। रविवार, शुक्रवार और शनिवार सुखद रहेगा।
अशुभ कि बात करें तो इस सप्ताह पिछले हफ्ते जो काम बड़ी तेजी से चल रहे थे उसमें कुछ धीमापन आ सकता है। हालांकि अपनी बौद्धिकता और प्रतिभा से स्थिति संभाल लेंगे। मन में प्राथमिकताओं को लेकर असमंजस हो सकता है। व्यवसाय में अपेक्षित लाभ प्राप्त नहीं होगा। सप्ताह मध्य अपेक्षाकृत शुभ नहीं रहेगा।
ये भी पढ़ेंः

शनि जयंती से पहले आ जाएंगे कर्क राशि वालों के अच्छे दिन, साप्ताहिक राशिफल में आप भी जानें अपना भविष्य

कुंभ साप्ताहिक राशिफल पारिवारिक जीवन

कुंभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह में कुंभ राशि वालों के भाई-बहनों से संबंध मधुर रहेंगे। सप्ताह का मध्य भाग अधिक सुखददायक रहेगा।
जीवनशैली में वैभव और विलास का भरपूर आनंद लेंगे। बच्चे गेम्स आदि गतिविधियों में काफी रुचि ले सकते हैं। इस सप्ताह कुंभ राशि वालों को नशे की लत से दूर रहना चाहिए।

स्वास्थ्य राशिफलः बदलते हुए मौसम के कारण सर्द-गर्म का शिकार हो सकते हैं। लड़कियों के व्यवहार में कुछ चिड़चिड़ापन हो सकता है। मंगलवार को किसी सुहागन महिला को शृंगार की वस्तु का दान करें।
लकी नंबरः 10, 11

लकी कलरः आसमानी

आराध्यः भगवान शिव (रुद्र स्वरूप)

Hindi News / Astrology and Spirituality / Horoscope / Aquarius Weekly Horoscope 25 To 31 May: इस सप्ताह बढ़ेगी आय, मिलेगा प्रमोशन, साप्ताहिक कुंभ राशिफल में जानें नया वीक लाया है क्या सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो