scriptCannes Film Festival: सूट, साड़ी और गाउन में जाएंगी एंक्ट्रेस? नई गाइडलाइंस में अश्लील और बड़ी ट्रेन पर लगा प्रतिबंध | Cannes Film Festival Banned nudity and voluminous outfits red carpet timing and schedule details | Patrika News
हॉलीवुड

Cannes Film Festival: सूट, साड़ी और गाउन में जाएंगी एंक्ट्रेस? नई गाइडलाइंस में अश्लील और बड़ी ट्रेन पर लगा प्रतिबंध

cannes film festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 आज से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले नई गाइडलाइंस आ गई है। जिसमें कई बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं।

मुंबईMay 13, 2025 / 09:55 am

Priyanka Dagar

Cannes Film Festival Banned nudity and voluminous outfits

कान्स फिल्म फेस्टिवल की नई गाइडलाइंस आई सामने

Cannes Film Festival 2025: फैशन और फिल्मों के बड़े-बड़े दिग्गजों का मेला एक बार फिर लगने वाला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल आज यानी 13 मई से शुरू होने जा रहा है। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री का जलवा हमेशा दिखाई देता है। अब इस बड़े इवेंट के शुरू होने से पहले ही कुछ गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। जिन्हें हर कोई फॉलो करेगा। इसमें कोई छोटा या बड़ा नहीं बल्कि ये गाइडलाइंस सभी के लिए बराबर होंगी। अब इस गाइडलाइन की बात करें तो कान्स रेड कार्पेट पर न्यूडिटी और हैवी ओवरसाइज़्ड आउटफिट्स को बैन कर दिया गया है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में बैन हुए अश्लील कपड़े और ओवरसाइज़्ड आउटफिट्स (Cannes Film Festival 2025 New Guidelines)

कांस फिल्म फेस्टिवल में अक्सर स्टार्स के लुक बेहद शानदार होते हैं, लेकिन कई बार खुद को अलग दिखाने की होड़ में स्टार्स अश्लीलता और बड़ी ट्रेन यानी पीछे से काफी ज्यादा दूर पर फैली हुई ड्रेस भी कैरी करते हैं। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। अब नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए कुछ फिल्टर लगाए गए हैं अश्लीलता भरी ड्रेस और बड़ी ट्रेन ड्रेस पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब सभी सितारों को इसी गाइडलाइंस के मध्यनजर तैयार होना होगा और इसी के मुताबिक अपनी ड्रेस पहननी होगी। 
यह भी पढ़ें

सुनीता आहूजा को नहीं पसंद गोविंदा की संगति, बोलीं- 38 साल मैंने उसे झेला लेकिन अब…

Cannes Film Festival 2025 New Guidelines
Cannes Film Festival 2025 New Guidelines

कान्स फेस्टिवल की नई गाइडलाइंस का मकसद आया सामने (Cannes Film Festival Banned nudity and voluminous outfits)

कान्स फिल्म फेस्टिवल की नई गाइडलाइन का मकसद फैशन को कंट्रोल करना नहीं है। सिर्फ न्यूडिटी और रेड कार्पेट पर भारी भरकम आउटफिट्स से होने वाली दिक्कतों को खत्म करना है। ताकि सभी रेड कार्पेट पर आराम से पोज दे सकें। वहीं, कान्स फेस्टिवल की तरफ से कहा गया है कि इस बार ड्रेस कोड काफी एक्साइटेड होने वाले हैं। 

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 भारत में इस समय होगा शुरू (cannes film festival 2025 schedule)

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के शुरू होने के समय की बात करें तो यह फेस्टिवल 13 मई को फ्रांस में सुबह 11 बजे शुरू होगा। वहीं, भारतीय समय के मुताबिक 2:30 पर स्ट्रीम होगा। इसी के साथ ही कान्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हर एक अपडेट की जानकारी देगा। बता दें, इस बार इस बड़े फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल होने जा रही है। साथ ही में ऐश्वर्या राय बच्चन भी हमेशा की तरह अपनी खूबसूरती से सभी को कायल करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इस बार जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और शर्मिला टैगोर जैसे सितारें भी कान्स में नजर आने वाले हैं। बता दें कि शर्मिला टैगोर सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म अरण्येर दिन रात के 4K रिस्टोर्ड वर्जन की विशेष स्क्रीनिंग में हिस्सा लेंगी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल की टिकट बुकिंग हुई शुरू (cannes film festival 2025 Ticket Price)

78वें कान फिल्म फेस्टिवल के टिकट की बुकिंग शूरू हो चुकी है। सोर्स की माने तो इस बार बालकनी टिकट 5,750 यूरो से लेकर 8,950 यूरो तक रहने वाला है। वहीं भारतीय रुपयों के हिसाब से यह टिकट 1,32, 892.22 लाख से लेकर 8,42, 311.35 लाख रुपये तक होने वाला है। वहीं अधिकतम टिकट का प्राइज इस बार 21 लाख से भी ऊपर है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Cannes Film Festival: सूट, साड़ी और गाउन में जाएंगी एंक्ट्रेस? नई गाइडलाइंस में अश्लील और बड़ी ट्रेन पर लगा प्रतिबंध

ट्रेंडिंग वीडियो