scriptEarly Cancer Warning Signs: कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 5 संकेत, जल्दी पहचान से बच सकती है जान | Early Cancer Warning Signs 5 Initial Symptoms You Should Never Ignore | Patrika News
स्वास्थ्य

Early Cancer Warning Signs: कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 5 संकेत, जल्दी पहचान से बच सकती है जान

Early Cancer Warning Signs: कैंसर के 5 शुरुआती लक्षण जानें जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। अगर समय पर पहचान हो जाए तो इलाज के सफल होने के चांसेज बढ़ जाते हैं, पढ़ें पूरी खबर।

भारतAug 05, 2025 / 04:19 pm

Rahul Yadav

Early Cancer Warning Signs

Early Cancer Warning Signs (Image: Freepik)

Early Cancer Warning Signs: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। लेकिन आज के युग में ऐसी मेडिकल टेक्नोलॉजी आ गई हैं जिसके चलते शुरुआती स्टेज में इससे बचना और इलाज करवाना पहले से कहीं ज्यादा संभव हो गया है। लेकिन इसके लिए जरूरी है की अर्ली स्टेज में संकेतों से पहचान की जा सके और समय रहते डॉक्टर को दिखाकर इलाज करवाया जा सके।
हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि इन लक्षणों का मतलब कैंसर ही हो, फिर भी शुरुआती लक्षणों को नजरंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ सिम्टम्स के बारे में जो कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

बिना किसी कारण तेजी से वजन घटना

अगर बिना किसी कारण तेजी से आपका वजन घट रहा है तो यह आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है। खासकर तब जब आप कोई फिजिकल एक्सरसाइज या फिर डाइट नहीं कर रहे हों तब आपका वजन करीब 4.5 KG काम हो जाए तब डॉक्टर को दिखा सकते हैं। कई बार ये कैंसर का कारण हो सकता है।

ज्यादा थकान भी हो सकती है कैंसर की वजह

अगर आपको आराम करने के बाद भी लंबे समय थकान बनी रहती है तो यह कैंसर का साइन हो सकता है। कैंसर सेल्स ह्यूमन बॉडी के पोषक तत्वों को अपने डेवलपमेंट के लिए इस्तेमाल करती हैं। जिसके चलते हमारा शरीर कमजोर और थका हुआ महसूस करता है।

बार-बार बुखार आना

बुखार आना सामान्य है लेकिन अगर आपको बार-बार बुखार आता है और खासतौर पर रात्रि में ऐसा होता है और इसके साथ कोई अन्य संक्रमण का लक्षण नहीं है तो यह गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। इसके आलावा अगर रात को पसीना भी आता है तो डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर रहेगा।

लगातार बॉडी में पेन होना

अगर आपके शरीर में बार-बार या लंबे समय तक दर्द बना रहता है, विशेषकर जब उसका कोई स्पष्ट कारण नहीं है तब यह एक गंभीर बीमारी की तरफ इशारा कर सकता है। अगर दर्द किसी एक जगह बना रहता है या बढ़ता जा रहा है तो इसे इग्नोर न करें बल्कि डॉक्टर को दिखाएं।

त्वचा में बदलाव आना

त्वचा एक तरीके से हमारे स्वस्थ्य शरीर का आइना होती है। अगर त्वचा या आंखों में पीलापन (ज्वाइंडिस) दिखाई दे तब यह शरीर के भीतर किसी गंभीर समस्या का कारण हो सकता है। इसके अलावा तिल या मस्से का साइज, रंग या किनारे बदलना भी स्किन कैंसर का लक्षण हो सकता है।
ऐसे में कैंसर की पहचान जितनी जल्दी हो जाए तो इलाज के सफल होने के उतने ही ज्यादा चांसेज होते हैं। अगर आप ऊपर बताए गए लक्षण में से कोई भी लक्षण महसूस कर रहे हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, साथ ही लापरवाही भी न करें। समय से डॉक्टर को दिखाकर जांच करवाना ही समझदारी है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Health / Early Cancer Warning Signs: कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 5 संकेत, जल्दी पहचान से बच सकती है जान

ट्रेंडिंग वीडियो