scriptसिंपल चीज भी लग रही बोझिल… Dipika Kakar ने कैंसर इलाज पर शेयर किया अनुभव, जानिए ऐसा क्यों | dipika kakar liver cancer recovery journey | Patrika News
स्वास्थ्य

सिंपल चीज भी लग रही बोझिल… Dipika Kakar ने कैंसर इलाज पर शेयर किया अनुभव, जानिए ऐसा क्यों

Dipika Kakar health journey: टीवी अदाकारा दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। 14 घंटे लंबी सर्जरी और टारगेटेड थेरेपी के बाद वह धीरे-धीरे रिकवरी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी हेल्थ जर्नी शेयर कर फैंस से जुड़े रहती हैं। जानिए उनकी हिम्मत और संघर्ष की पूरी कहानी।

भारतAug 18, 2025 / 02:16 pm

Dimple Yadav

dipika-kakar

dipika kakar
(photo- insta @ms.dipika

Dipika Kakar health journey: टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़, जिन्हें लोग ससुराल सिमर का में उनके किरदार से आज भी याद करते हैं, इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें इस साल मई में स्टेज 2 लिवर कैंसर का पता चला था। जून में उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई और 11 दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें छुट्टी मिली। अब वह धीरे-धीरे रिकवरी की राह पर हैं और अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपडेट देती रहती हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की झलक

हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक सेल्फी शेयर की। चेहरे पर हल्की मुस्कान थी, लेकिन शब्दों में दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने लिखा “ऐसे दिन जब इलाज बहुत मुश्किल हो जाता है और छोटी-छोटी चीजें भी भारी लगने लगती हैं। इस मैसेज ने उनके चाहने वालों को झकझोर दिया और सब उनकी हिम्मत की तारीफ करने लगे।

जन्मदिन पर भावुक संदेश

6 अगस्त को दीपिका ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपने फॉलोअर्स को एक खास मैसेज लिखा। उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन मेरे और मेरे परिवार के लिए अलग और खास था। आप सबके प्यार और दुआओं की वजह से मैं मुस्कुरा पाई। दिल से आप सबका धन्यवाद। उनकी ये बातें दिखाती हैं कि मुश्किल दौर में भी वह अपने फैंस और परिवार से मिलने वाले सपोर्ट को कितनी अहमियत देती हैं।

मुश्किल हालात में भी पॉजिटिव

सर्जरी के बाद दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं। इनमें उन्होंने ब्लैक आउटफिट और हैवी ज्वेलरी पहन रखी थी। उनकी पिक्चर्स से साफ दिखता था कि वह चाहकर भी अपनी मुस्कान और आत्मविश्वास को कम नहीं होने देना चाहतीं। अपने यूट्यूब चैनल पर दीपिका ने बताया कि उन्होंने हाल ही में टारगेटेड थेरेपी शुरू की है। अब उन्हें रोज़ सुबह नाश्ते के बाद दवाई लेनी होती है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई साइड इफेक्ट महसूस नहीं हुआ है, लेकिन डॉक्टरों ने पहले से ही सावधानियां बताई हैं जैसे ज्यादा पानी पीना और खुद को हाइड्रेटेड रखना।

Hindi News / Health / सिंपल चीज भी लग रही बोझिल… Dipika Kakar ने कैंसर इलाज पर शेयर किया अनुभव, जानिए ऐसा क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो