उधर हॉन्ग कॉन्ग में भी एक हफ्ते में कोरोना के 31 गंभीर मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर कहें तो इन जगहों पर कोरोना फिर से थोड़ा चिंताजनक होता दिख रहा है।
मुंबई में मौजूदा बीमारी से दो की मौत, दोनों की रिपोर्ट में कोविड पॉजिटिव
मुंबई के परेल स्थित बीएमसी के अधीन केईएम अस्पताल में रविवार सुबह एक 14 वर्षीय लड़की, जिसे किडनी की बीमारी थी, और एक 59 वर्षीय महिला, जिसे कैंसर था, की मौत हो गई। यह भी पढ़ें :
Covid-19 Big Update: कोरोना को लेकर फिर मची खलबली, सिंगापुर, हांगकांग में कोरोना का कहर, बढ़ रहे केस मौत के बाद किए गए कोविड-19 (COVID-19) परीक्षण में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इन दोनों मामलों में मौत का कारण कोविड-19 नहीं था। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, दोनों मरीजों में कोरोना के केवल हल्के लक्षण थे और यह सिर्फ एक संयोग है कि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
किन देशों में बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले?
सिंगापुर में तेज उछाल सिंगापुर में कोविड-19 मामलों में 28% की बढ़ोतरी हुई है। मामले: सप्ताह में 11,100 से बढ़कर 14,200 अस्पताल में भर्ती: 102 से बढ़कर 133 वायरस वैरिएंट: LF.7 और NB.1.8 — JN.1 की उप-प्रजातियाँ सिंगापुर सरकार हाई अलर्ट पर है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। दूसरी तरफ, हॉन्ग कॉन्ग में एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायरस काफी बढ़ गया है, मतलब काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। 3 मई को जो हफ्ता खत्म हुआ, उसमें हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना से 31 मौतें हुईं, और यह आंकड़ा पिछले एक साल में एक हफ्ते में हुई सबसे ज़्यादा मौतें हैं। कोरोना के मामलों में अचानक आई इस तेजी से लोगों में एक नए वेरिएंट का डर पैदा हो गया है।
COVID-19 : हांगकांग में गंभीर मामले और मौतें
हांगकांग में वायरस काफ़ी उच्च स्तर पर पहुंच गया है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट: 6.21% → 13.66% गंभीर केस: 81 मौतें: 30 (अधिकतर बुज़ुर्ग) यहां कोविड से जुड़ी मौतों ने एक साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
किन-किन देशों में कोरोना (COVID-19) के मामले फिर से थोड़े ज्यादा हो रहे हैं
सिंगापुर: यहाँ कोरोना के केस अचानक से काफी बढ़ गए हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अभी वहाँ LF.7 और NB.1.8 नाम के वेरिएंट ज़्यादा फैल रहे हैं। ये वेरिएंट JN.1 वेरिएंट से ही बने हैं, जिनका इस्तेमाल नई कोरोना वैक्सीन में हुआ है। वहाँ रोज़ाना अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 102 से बढ़कर 133 हो गई है, हालांकि ICU में भर्ती होने वाले मरीज थोड़े कम हुए हैं (3 से 2 हो गए हैं)। हॉन्ग कॉन्ग: हॉन्ग कॉन्ग में भी कोरोना के मामले बढ़े हैं। वहाँ अब ज़्यादा सैंपल पॉजिटिव मिल रहे हैं। चार हफ्ते पहले जहाँ करीब 6.21% सैंपल पॉजिटिव आ रहे थे, वहीं 10 मई को खत्म हुए हफ्ते में यह संख्या 13.66% हो गई। हॉन्ग कॉन्ग में 81 गंभीर मामले सामने आए हैं और 30 मौतें हुई हैं। मरने वालों में ज़्यादातर ज़्यादा उम्र के लोग थे जिन्हें पहले से कोई बीमारी थी।
चीन: चीन में भी कोरोना के मामले फिर से ऊपर जा रहे हैं और पिछले साल गर्मियों में जितने केस थे, उसके आस-पास पहुँच रहे हैं। चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, हाल के हफ्तों में टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट दोगुने से ज़्यादा हो गया है।
थाईलैंड: थाईलैंड के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि इस साल कोरोना के दो छोटे-छोटे आउटब्रेक हुए हैं (यानी किसी खास जगह पर अचानक से ज़्यादा मामले आना)। अप्रैल में ‘सोंगक्रान’ त्योहार के बाद मामलों में उछाल आया था। स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर करीब से नज़र रख रहे हैं।