scriptHathras: कपिल हत्याकांड का खुलासा, आरी से गला रेता फिर बोरे में भरकर फेंका, ये वजह निकाल कर आई सामने | Patrika News
हाथरस

Hathras: कपिल हत्याकांड का खुलासा, आरी से गला रेता फिर बोरे में भरकर फेंका, ये वजह निकाल कर आई सामने

Hathras News: पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एक छात्र ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पहले शराब पिलाई। फिर लोहे की राड से जमकर पिटाई किया। इसके बाद आरी से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। शव को बोरे में रखकर रेलवे लाइन के किनारे एक पगडंडी पर फेंक दिया।

हाथरसApr 26, 2025 / 06:19 pm

Mahendra Tiwari

Hathras

मृतक की फाइल फोटो

Hathras News: हाथरस जिले में युवक की एक छात्र ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी। छात्रों ने पहले युवक के साथ शराब पिलाया। उसके बाद लोहे की राड से उसकी जमकर पिटाई किया। फिर आरी से गला रेत कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। शव को बोरे में भरकर रेलवे लाइन के किनारे एक कच्चे रास्ते पर फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात की 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है।
Hathras News: हाथरस जिले में एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। बताया जाता है कि एक लड़की के प्यार में कक्षा 12 के छात्र अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मेंडू के रहने वाले कपिल कपिल की आरी से रेत कर सिर को धड़ से अलग कर दिया। उसके बाद शव को बोरे में भरकर रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते पर फेंक दिया। दूसरे दिन शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरा खुलवाया तो मृतक की पहचान मेंडू के रहने वाले कपिल के रूप में हुई।

मृतक और आरोपी दोनों एक ही लड़की से करते थे प्यार, मृतक दूसरे पर लड़की से दूरी बनाने का बना रहा था दबाव

मृतक के पिता डोरीलाल ने चेयरमैन के भतीजे सहित चार के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस पूछताछ में 12 वीं के छात्र ने बताया कि वह साथ में पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार करता है। और कपिल भी उससे प्यार करता है। कपिल उस पर लड़की से दूरी बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इसी की खुन्नस में छात्र ने तीन साथियों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आरी, लोहे की सरिया, धातु का के टुकड़े और शराब की बोतल बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: बहन की डोली उठने से पहले भाई की उठी अर्थी, बदमाशों ने घर में लूटपाट के बाद मारी गोली

अपर पुलिस अधीक्षक बोले- दो बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा कि दो बाल अपाचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल इनके दो दोस्तों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Hathras / Hathras: कपिल हत्याकांड का खुलासा, आरी से गला रेता फिर बोरे में भरकर फेंका, ये वजह निकाल कर आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो