scriptराजस्थान से आ रहीं बड़ी खबर, एक पुलिस अधिकारी का हो गया निधन, अब बड़ी संख्या में दी जा रहीं श्रद्धांजलि | Big news from Rajasthan, police officer passed away, was posted in Hanumangarh, now people are paying tribute in large numbers | Patrika News
हनुमानगढ़

राजस्थान से आ रहीं बड़ी खबर, एक पुलिस अधिकारी का हो गया निधन, अब बड़ी संख्या में दी जा रहीं श्रद्धांजलि

राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रहीं है। एक पुलिस अधिकारी का निधन हुआ है।

हनुमानगढ़May 10, 2025 / 11:44 am

Manish Chaturvedi

हनुमानगढ़ में एसीबी के डीएसपी नरेश गेरा का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। पथरी के ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। प्रारंभिक उपचार दिल्ली में किया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली से जयपुर रेफर किया गया था।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सरहदी इलाकों में अस्पतालों में बड़ी संख्या में लगाया डॉक्टरों को, रात में हुए थे धमाके

जयपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद नरेश गेरा को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। नरेश गेरा के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें

India-Pakistan War के बीच बड़ी खबर, जयपुर में IPL मैच को किया स्थगित, अब 16 मई को नहीं होगा मुकाबला

डीएसपी नरेश गेरा अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव और ईमानदारी के लिए जाने जाते थे। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए वे विभाग में खास पहचान रखते थे। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। वहीं बड़ी संख्या में लोगों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रहीं है।

Hindi News / Hanumangarh / राजस्थान से आ रहीं बड़ी खबर, एक पुलिस अधिकारी का हो गया निधन, अब बड़ी संख्या में दी जा रहीं श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो