ये भी पढ़े –
पेट दर्द से परेशान थी महिला… गर्भाशय से निकले हड्डी के 20 टुकड़े, डॉक्टर हैरान पति को माफ करने तैयार नहीं पत्नी
माधौगंज थाना क्षेत्र के यह दंपती(Wife becomes Instagram girlfriend) का मामला लगभग तीन महीने से चल रहा है। पति और पत्नी की थाने में काउंसलिंग की जा रही है। पति हमेशा अपनी ही सारी गलती मान रहा है। लेकिन पत्नी अभी पति की गुस्ताखियों को माफ करने तैयार नहीं है।
परिवार में बात आई सामने
इस मामले के बाद यह पूरा मामला परिवार के सदस्यों को पता चल गया है। जब यह घटना हुई, उसके काफी समय तक मामला गुप्त रहा। लेकिन धीरे-धीरे परिवार की खुशियां कम होने लगी तो सभी सदस्यों को इसकी जानकारी मिल गई। अब परिवार के सदस्य एक दूसरे से इस मामले में बात तक नहीं कर पा रहे है।
काउंसलिंग में आ रहे
इस मामले के बाद लगातार दो से तीन काउंसलिंग हो चुकी है। हर बार पति अपनी गलती तो मान रहा है, लेकिन पत्नी उसे माफ करने को तैयार नहीं है।– रश्मि भदौरिया, प्रभारी महिला थाना