तान्या मित्तल बोलीं- आतंक का नहीं होता कोई धर्म
तान्या मित्तल ने पहलगाम हमले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता। उनके कुछ दोस्त भी उस दिन फंसे थे। जिन्हें स्थानीय कश्मीरियों ने बचाया और सुरक्षित श्रीनगर तक पहुंचाया। जो कुछ भी वह बेहद दुखद था, लेकिन आने वाले समय में और बड़े खतरे से निपटने के लिए सबको संवेदनशीलता से सोचने की जरूरत है।
एमपी और यूपी टूरिज्म को देनी पड़ी सफाई
एमपी टूरिज्म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई देते हुए कहा कि तान्या मित्तल का मध्य प्रदेश पर्यटन से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। वहीं यूपी टूरिज्म ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल का उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के साथ कोई आधिकारिक भूमिका, समर्थन या संबंध नहीं है। इस तरह के दावे पूरी तरह से झूठे, भ्रामक और तथ्यहीन हैं। ऐसी दावों को नजरअंदाज करने और अत्यंत सावधानी के साथ व्यवहार करने की सलाह दी जाती है।
कौन हैं तान्या मित्तल
तान्या मित्तल मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। उनका हैंडमेड लव बिजनेस में सफलता पा चुकी हैं। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों में पहुंचाया है। वह महाकुंभ के दौरान भी खूब चर्चाओं में रही।