पत्र में बताया गया है कि निगम में आउटसोर्स कर्मचारी सफाईकर्मी व सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली एजेंसी राज सिक्योरिटी फोर्स एवं सेंगर सिक्योरिटी द्वारा कर्मचारियों को भुगतान की जाने वाली राशि निगम द्वारा आहरित राशि से कम है। इसकी शिकायत भी लगातार आ रही है और शिकायत पर की गई चर्चानुसार संबंधित एजेंसी सेंगर सिक्योरिटी को नोटिस जारी किया गया था।
किया जा रहा कम भुगतान
निगम द्वारा आहरित वेतन नवीन दर के स्थान पर कम वेतन पुरानी दर पर भुगतान किए जाने का नोटिस दिया गया। इससे प्रतीत होता है कि एजेंसी द्वारा श्रमिकों को कम भुगतान किया जा रहा है, जो अत्यंत आपत्तिजनक व आर्थिक अनियमितता होकर न केवल निविदा शर्तों के विरुद्ध है, साथ ही शासन द्वारा तय न्यूनतम वेतन नियम का भी उल्लंघन है। निविदा शर्तों के विपरीत कार्य करने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना आवश्यक है, इसलिए प्रतिमाह निगम द्वारा भुगतान वेतन की राशि कार्यरत श्रमिकों को आउटसोर्स एजेंसी द्वारा भुगतान की जा रही है अथवा नहीं, इसका लेखा शाखा द्वारा परीक्षण किया जाना आवश्यक है। परीक्षण के बाद ही संबंधित एजेंसी का भुगतान किया जाए।
पूर्व में शिकायत आने पर दिए थे जांच के निर्देश
नगर निगम में सफाईकर्मी और सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने वाली एजेंसी राज सिक्योरिटी फोर्स और सेंगर सिक्योरिटी कर्मचारियों का भुगतान निगम से लेने के बाद भी कर्मचारियों को भुगतान कम कर रही थी। इसकी शिकायत पूर्व में भी आयुक्त से की गई थी, इसके बाद जांच करने के आदेश दिए गए थे। अभी जांच चल रही है।