72 मीटर चौड़ा होगा कॉनकोर्स
सभी छह प्लेटफॉर्म के लिए कॉनकोर्स बनाया जा रहा है। यह 72 मीटर चौड़ा और 90 मीटर लंबा होगा। यहीं पर यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं कॉनकोर्स के ऊपरी हिस्से में छत होगी। यह छत लगभग 40 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र को कवर करेगी। इसके बन जाने के बाद पूरा प्लेटफार्म एरिया इसके हद में आ जाएगा।
अक्टूबर से लगेंगी लिफ्ट
रेलवे स्टेशन(Railway Station) पर यात्रियों के लिए छह प्लेटफार्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे, जिसमें 19 लिफ्ट और 23 एस्केलेटर लगेंगे, जिससे यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म तक आने जाने में परेशानी नहीं हो। यहां पर लिफ्ट का काम अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं 23 में से 3 एस्केलेटर लग चुके हैं। इसके साथ ही बाकी के अन्य एस्केलेटर साइड पर आ गए हैं।
जनरल टिकट विंडो 10 अगस्त से होगा शुरू
प्लेटफार्म नंबर चार पर वर्षों पुराने जनरल टिकट विंडो ऑफिस को अब तोड़ा जाएगा। इसकी जगह इसी प्लेटफार्म पर नया जनरल टिकट विंडो ऑफिस को बनाया गया है। इसका काम अंतिम चरण में चल रहा है। यह ऑफिस 10 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इसमें छह विंडो बनाई गई हैं, जिससे जनरल यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगा।
कॉनकोर्स में बैठ सकेंगे 2500 यात्री
रेलवे स्टेशन(Railway Station) पर चल रहे पुनर्विकास योजना के तहत कॉनकोर्स का काम सितंबर में पूरा होगा। यहां पर 2500 यात्री बैठ सकेंगे। जनरल टिकट विंडो ऑफिस लगभग तैयार हो गया है। यह 10 अगस्त से शुरू हो जाएगा।– मनोज कुमार सिंह, पीआरओ झांसी मंडल