करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से बनी सड़क
ग्वालियर शहर में सिंधिया महल के पास स्टॉर्म वाटर ड्रेन प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई माधव नगर से चेतकपुरी के बीच की नई सड़क धंसकने का सिलसिला लगातार जारी है। 19 करोड़ के प्रोजेक्ट के अंदर करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से बनाई गई सड़क फिर से धंस गई। इससे वाहनों का काफी लंबा जाम लग गया। अब तक यह सड़क 10 बार धंसक चुकी है। सड़क धंसकने की सूचना मिलते ही अमला मौके पर पहुंचा और बैकहो लोडर से सड़क को उखाड़ने के साथ सड़क पर बैरिकेड लगाए।
शादी के 18 घंटे बाद पति ने तोड़ा रिश्ता, वजह कर देगी हैरान…
मचा हड़कंप, कांग्रेस ने ली चुटकी
एजी ऑफिस पुल से माधव नगर गेट तक सड़क धंसकने की जांच के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। तकनीकी कमेटी से पांच दिन में रिपोर्ट तलब की है। कलेक्टर ने जांच के बिंदु भी निर्धारित किए हैं जिनके आधार पर जांच दल अपनी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपेगा। वहीं रोड के बार बार धंसने पर कांग्रेस नेता अरूण यादव ने एक्स पर पोस्ट कर चुटकी ही। अरुण यादव ने एक्स पर रोड धंसने की तस्वीरें पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा है- देखिए मप्र के ग्वालियर में अमेरिका से अच्छी सड़कों का नज़ारा । डबल इंजन की सरकार में डबल स्पीड से भ्रष्टाचार हो रहा है ।