scriptएमपी में तहसीलदार ने खोया आपा, युवक को धक्का देकर जमीन पर पटका… | mp news jansunwai Tehsildar Got Angry on complainant pushed him on ground | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में तहसीलदार ने खोया आपा, युवक को धक्का देकर जमीन पर पटका…

mp news: जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे शिकायकर्ता से हुई बहसबाजी तो आपा खो बैठे तहसीलदार…।

ग्वालियरJul 29, 2025 / 04:43 pm

Shailendra Sharma

gwalior

Tehsildar Got Angry on complainant pushed him on ground (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में एक तहसीलदार अपना आपा खो बैठे और शिकायत करने आए युवक के साथ धक्का मुक्की कर उसे जमीन पर पटक दिया। इस पूरे घटनाक्रम से जनसुनवाई में हंगामा मच गया। शिकायतकर्ता को धक्का देते और जमीन पर पटकते हुए तहसीलदार का वीडियो भी मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
देखें वीडियो-

तहसीलदार ने खोया आपा…

जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से शिकायतकर्ता जिसका की नाम मिथुन परिहार बताया गया है। शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था यहां उसकी मौजूद अधिकारियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। बातचीत चल ही रही थी कि तभी मुरार तहसीलदार कुलदीप दुबे अपना आपा खो बैठे और शिकायतकर्ता को गर्दन से पकड़कर उसे धकेलने लगे और फिर धक्का देकर उसे गिरा दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है ।

अवैध कॉलोनी की शिकायत करने आया था..

बताया गया है कि शिकायतकर्ता मिथुन अहिरवार मुरार इलाके का रहने वाला है जो अवैध कॉलोनी के खिलाफ शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था। शिकायत करते वक्त उसकी कार्रवाई न करने की बात को लेकर एसडीएम से बहस हो गई। तीखी बहसबाजी के बीच मुरार तहसीलदार कुलदीप दुबे की एंट्री हुई और उन्होंने उसे पकड़कर धकेल दिया। घटना के बाद यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को बुलाकर शिकायतकर्ता मिथुन को पुलिस की हिरासत में दिया गया। शिकायतकर्ता मिथुन का कहना है कि ग्राम करीगवां में अवैध कॉलोनी की शिकायत वो लगातार कर रहा है । पहली बार 14 मार्च 2023 को शिकायत की थी और उसके बाद हर जनसुनवाई में शिकायत लेकर आता है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में तहसीलदार ने खोया आपा, युवक को धक्का देकर जमीन पर पटका…

ट्रेंडिंग वीडियो