scriptASI पत्नी की शिकायत लेकर SP के पास पहुंचा पति, सुनाई आपबीती.. | mp news husband reached SP with a complaint against his ASI wife | Patrika News
ग्वालियर

ASI पत्नी की शिकायत लेकर SP के पास पहुंचा पति, सुनाई आपबीती..

mp news: ASI पत्नी पर पति का आरोप, घर जमाई की तरह घर पर बंधक बनाकर रखा, अब दे रही धमकियां…।

ग्वालियरJul 29, 2025 / 09:33 pm

Shailendra Sharma

GWALIOR ASI WIFE

husband reached SP with a complaint against his ASI wife

mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने अपनी ASI पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए एसपी की जनसुनवाई में शिकायत की है। शिकायत में युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसे घर जमाई की तरह कैद करके रखा और अब जब वो किसी तरह बीवी के घर से भागा तो उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है। वहीं ASI पत्नी ने पति के आरोपों को झूठा बताते हुए पति पर ही मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

ASI पत्नी की शिकायत

जनसुनवाई में शिकायत करते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी 10 अप्रैल 2024 को हुई थी। पत्नी SAF में ASI है जो कि शादी के बाद 8 दिन ही ससुराल में रही और मुरार स्थित अपने घर में रहने लगी। इतना ही नहीं उसे भी पत्नी ने अपने ही घर पर घर जमाई की तरह रखना शुरू कर दिया। जब भी वो अपने माता-पिता से मिलने जाता तो पत्नी झगड़ा करती उसे गालियां देती और विरोध करने पर दो भाईयों के साथ मिलकर मारने की धमकियां देने लगी। वो किसी तरह पत्नी के घर से भागा और अब न्याय की गुहार लगा रहा है।

ASI पत्नी ने कहा- पति करता है मारपीट

एक तरफ जहां पीड़ित पति ने अपनी शिकायत के साथ ASI पत्नी की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर दी है तो वहीं दूसरी तरफ ASI पत्नी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बता रही है। उसका कहना है कि पति उसके साथ मारपीट करता है और वो इसके सीसीटीवी फुटेज भी दिखा सकती है। इधर पुलिस ने मामला की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन फरियाद लेकर आए पति को दिया है।

Hindi News / Gwalior / ASI पत्नी की शिकायत लेकर SP के पास पहुंचा पति, सुनाई आपबीती..

ट्रेंडिंग वीडियो