ASI पत्नी की शिकायत
जनसुनवाई में शिकायत करते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी 10 अप्रैल 2024 को हुई थी। पत्नी SAF में ASI है जो कि शादी के बाद 8 दिन ही ससुराल में रही और मुरार स्थित अपने घर में रहने लगी। इतना ही नहीं उसे भी पत्नी ने अपने ही घर पर घर जमाई की तरह रखना शुरू कर दिया। जब भी वो अपने माता-पिता से मिलने जाता तो पत्नी झगड़ा करती उसे गालियां देती और विरोध करने पर दो भाईयों के साथ मिलकर मारने की धमकियां देने लगी। वो किसी तरह पत्नी के घर से भागा और अब न्याय की गुहार लगा रहा है।
ASI पत्नी ने कहा- पति करता है मारपीट
एक तरफ जहां पीड़ित पति ने अपनी शिकायत के साथ ASI पत्नी की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सबूत के तौर पर दी है तो वहीं दूसरी तरफ ASI पत्नी अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बता रही है। उसका कहना है कि पति उसके साथ मारपीट करता है और वो इसके सीसीटीवी फुटेज भी दिखा सकती है। इधर पुलिस ने मामला की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन फरियाद लेकर आए पति को दिया है।