टूटी चूड़ियों के बीच फांसी पर लटका मिला शव
घटना ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के बड़ागांव स्थित बैंक कॉलोनी की है जहां किराए के मकान में रहने वाले निक्की राणा नाम के युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। निक्की बिजोली का रहने वाला था। लाश के पास टूटी हुई चूड़ियां पड़ी मिली हैं और कुछ अन्य सामान भी मिला है जिसके कारण मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस को उसके सुसाइड की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
दोस्त व उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप
निक्की की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे उसके परिजन ने पड़ोस में ही रहने वाले निक्की के दोस्त बबलू व उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को ये भी पता चला है कि बीती रात निक्की दोस्त बबलू के घर पर गया था और इस कारण ही उसके परिजन हत्या का शक जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।