21 की उम्र में लखपति बन सकती हैं बेटियां, MP के लोगों को रास आ रही है ये योजना
Sukanya Samriddhi Yojana: लाड़ली बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए शुरू की गई डाक विभाग की सुकन्या समृद्ध योजना(Sukanya Samriddhi Yojana) मध्यप्रदेश के लोगों को रास आ रही है।
Sukanya Samriddhi Yojana: लाड़ली बेटियों के सुनहरे भविष्य के लिए शुरू की गई डाक विभाग की सुकन्या समृद्ध योजना(Sukanya Samriddhi Yojana) मध्यप्रदेश के लोगों को रास आ रही है। देश में सुकन्या समृद्धि खाते खोलने में मध्यप्रदेश पांचवें स्थान पर है। अप्रेल 2023 से मई 2025 तक 27 लाख 25 हजार 874 खाते खोले गए। उत्तरप्रदेश टॉप पर है। देश की बात करें तो तीन करोड़ 57 लाख 19 हजार 909 खाते खोले जा चुके हैं। ग्वालियर के प्रवर अधीक्षक एके सिंह के मुताबिक बेटियों की यह योजना लोगों को रास आ रही है।
सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत आप महज 250 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में 15 साल तक पैसा जमा कराना होता है। हालांकि पैसा 21 साल पूरे होने पर मिलता है। अगर आप इतने रुपये हर महीने जमा कराते हैं तो मैच्योरिटी के वक्त आपकी बेटी को 1,38,653 रुपये मिलेंगे। जबकि आपको सिर्फ 45,000 रुपये ही जमा करने पड़ेंगे। इस योजना के तहत हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं।
जबलपुर रीजन में सबसे ज्यादा
अप्रेल-2023 से मई-2025 तक की अवधि में जबलपुर रीजन में 11 लाख 36 हजार 463, इंदौर रीजन में 10 लाख 65 हजार 342 और डिवीजन रिपोर्टिंग सर्किल में 5 लाख 24 हजार 69 खाते खोले गए हैं।
यह है Sukanya Samriddhi Yojana
बच्ची के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक खाता खोला जा सकता है।
15 वर्ष के लिए प्रत्येक वित्त वर्ष में न्यूनतम 250 तथा अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
31 दिसंबर 2024 की स्थिति के अनुसार ब्याज दर 8.2 फीसदी है।
ब्याज पर आयकर से छूट प्राप्त है।
बालिका 18 वर्ष की होने या 10वीं पास करने पर आधी राशि मिलती है।
टॉप टेन राज्य: योजना के तहत खोले खाते
सुकन्या समृद्ध योजना मध्यप्रदेश (फोटो सोर्स : पत्रिका)
Hindi News / Gwalior / 21 की उम्र में लखपति बन सकती हैं बेटियां, MP के लोगों को रास आ रही है ये योजना