कैसा होगा चंबल प्रदेश
पूर्व विधायक रविंद्र तोमर ने बताया कि चंबल प्रदेश में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के 21 जिलों को शामिल किया जाएगा। इसमें तीन राज्यों के 7-7 जिले होंगे। नए राज्य की अनुमानित जनसंख्या 6 करोड़ के लगभग होगी। चंबल को प्रदेश बनाने की मांग इसलिए की जा रही है कि क्योंकि यह इलाका लंबे समय से विकास की पिच में टेस्ट खेल रहा है। जबकि जरूरत टी20 जैसी पारी की है। यहां की समस्याओं को गंभीरता से इसलिए नहीं लिया जा रहा है क्योंकि यह तीन राज्यों में बंटा हुआ है। जो कि पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है।
इन जिलों को चंबल प्रदेश में शामिल करने की मांग
मध्यप्रदेश- ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना, श्योपुर, अशोकनगर ।
यूपी- इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया।
राजस्थान के कोटा, धौलपुर, सवाई माधौपुर, बारा, करौली और झालावाड़।