कलेक्टर से की शिकायत तो मिला आश्वासन
बजरंगगढ़ के बीस भुजा रोड निवासियों ने गुना कलेक्टर से शिकायत की है जिसमें आरोप लगाते हुए कहा है कि पुरुषोत्तम एवं काशीराम केवट निवासी नवीन कॉलोनी बजरंगगढ़ गुना ने शासकीय जमीन पर कुछ समय पहले कब्जा किया था, बाद में उसको राधा कॉलोनी निवासी सुशील कुमार खरे को बेच दिया। खरे ने उक्त भूमि पर मकान बना लिया था। कुछ समय पूर्व सुशील कुमार खरे की मृत्यु हो गई। यह भी पढ़े –
पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट, 50 हजार कैश के साथ CCTV रिकॉर्डिंग डिस्क भी ले गए बदमाश मृत्यु के बाद किया जमीन पर कब्जा
बताया गया कि सुशील कुमार खरे की मृत्यु होने के बाद उसके प्लॉट पर काशीराम ने ताला तोड़कर कब्जा कर लिया और वहां दो लाख रुपए नगद रखे थे, उनको भी अपने कब्जे में ले लिए। कलेक्टर को की शिकायत में बताया कि काशीराम ने इसके अलावा कालूराम पुत्र मेहताब लोधा निवासी माना कॉलोनी बजरंगगढ़ समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को भी प्लॉट बेच दिए हैं। यहां के निवासियों ने इस भूमि की जांच कराए जाने की मांग की है।
नानाखेड़ी में भी कब्जे की होड़
नानाखेड़ी रोड पर सरकारी भूमि अपनी बताकर कब्जा करने वालों में होड़ सी मच गई है। यहां पड़ी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के बाद उस भूमि को मनमाने रेट पर बेची जा रही है। कुछ समय पूर्व यहां से अतिक्रमण हटाए थे, पुनः उसी जमीन पर कब्जे हो गए। यहां जमीन पर कब्जे करने के बाद अपनी बताकर मनमाने रेट पर भोले-भाले लोगों के ठगने का काम कुछ भू माफिया कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि कब्जा और प्लॉटिंग करने की शिकायत मिली है। जिन भूमाफिया ने ऐसा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।