scriptअति भारी बारिश का अलर्ट: 14, 15, 16 और 17 अगस्त को इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल | Very heavy rain alert: There will be heavy rains in these districts on 14, 15, 16 and 17 August | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

अति भारी बारिश का अलर्ट: 14, 15, 16 और 17 अगस्त को इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल

Weather Forecast: भारत में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों के लिए भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, केरल समेत कई राज्यों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

ग्रेटर नोएडाAug 14, 2025 / 12:36 pm

Aman Pandey

climate change, Delhi NCR, Delhi Weather Forecast, downpour, drizzle, HeaT WAVE, heavy rainfall, Heavy rainfall alert June 2025, Heavy Rainfall Report, Hurricane, IMD, IMD latest rain forecast, IMD latest weather forecast, imd monsoon forecast, IMD weather bulletin, rain, rain forecast, rain radar, rain showers, rain today, rainfall, rainstorm, temperature, weather, Weather forecast, weather radar, winter storm warning, delhi weather, मौसम, कल का मौसम, weather delhi, आज का मौसम, gurgaon weather, weather gurgaon, आज के मौसम की जानकारी, बारिश, आज का मौसम कैसा रहेगा, barish, 79th independence day 2025 weather, 15 August Weather, independence day weather, up weather

मौसम विभाग ने अगले 7 दिन बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

Weather Forecast: उत्तर भारत के उत्तराखंड में 14 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि उत्तर प्रदेश,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 14 से 19 अगस्त तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

48 घंटों में यूपी में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अगले 48 घंटों में और ताकतवर होकर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इससे उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। 14 और 15 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बस्ती, मऊ और बलिया में 5 से 8 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है।

इन राज्यों में अत्यधिक बारिश का पूर्वानुमान

पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 14 से 17 अगस्त तक लगातार मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मध्य और पूर्वी भारत में बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 14 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक और केरल में कई जगहों पर मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पश्चिम भारत के महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भी 14 से 19 अगस्त तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान है।

दिल्ली का मौसम (Delhi Weather)

दिल्ली-एनसीआर (Weather Delhi) में 14 से 16 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि 16 अगस्त को वर्षा तेज हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Hindi News / Greater Noida / अति भारी बारिश का अलर्ट: 14, 15, 16 और 17 अगस्त को इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो