scriptगोरखपुर में टोलकर्मियों की जबरदस्त गुंडई…बिहार जा रही टूरिस्ट बस पर पथराव, यात्रियों से मारपीट | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में टोलकर्मियों की जबरदस्त गुंडई…बिहार जा रही टूरिस्ट बस पर पथराव, यात्रियों से मारपीट

गोरखपुर स्थित तेनुआ प्लाजा स्थित टोल पर दिल्ली से बिहार जा रही टूरिस्ट बस पर टोल कर्मियों ने जमकर पथराव किया। इस दौरान यात्रियों को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से 8 लोगों पर कार्रवाई की है।

गोरखपुरMay 02, 2025 / 10:27 pm

anoop shukla

गोरखपुर में शुक्रवार को कालेसर-जगदीशपुर रिंग रोड बाईपास पर स्थित तेनुआ टोल प्लाजा पर समय टोलकर्मियों की जबरदस्त गुंडई देखने को मिली। बेखौफ टोलकर्मियों के साथ स्थानीय दुकानदार भी मिलकर दिल्ली से बिहार जा रही लक्जरी बस BR03PA6769 पर पथराव शुरू कर दिए, इतना ही नहीं यात्रियों से भी मारपीट की गई। पुलिस ने कारवाई करते हुए पांच टोल प्लाजा कर्मियों तथा बस चालक व यात्रियों को मिलाकर 3 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

जमीन को लेकर जानलेवा हमला, 50 लाख की रंगदारी मांगी, महिला समेत पांच पर एफआईआर

दिल्ली से बिहार जा रही बस पर पथराव, यात्रियों से मारपीट

लक्जरी बस चालक गंगाराम का आरोप है कि टोल प्लाजा कर्मी बस को पास देने के लिए एक हजार रुपया मांग रहे थे, जब वे और कंडक्टर ने विरोध किया तब विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते टोल कर्मियों और स्थानीय दुकानदारों ने यात्रियों पर हमला बोल दिया। जबकि टोल प्लाजा कर्मियों का कहना है कि ओवरलोडिंग चेक कराने को कहा जा रहा था, जिसपर चालक विवाद करने लगा। लगभग आधे घंटे तक यात्री चीख पुकार मचाते रहे और उपद्रवी बस पर ईंट पत्थर फेंकते रहे। पत्थर लगने से बिहार के गोपालगंज निवासी यात्री पप्पू साहनी का सिर फट गया। यात्रियो ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ। बस का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोड चेक कराने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें मारपीट हुई। दोनों पक्षों से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। टोल प्लाजा की ओर से धीरज कुमार, विशाल सिंह , सुनील, महेश शाही, संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह दूसरे पक्ष से बस के कंडक्टर आशुतोष कुमार, चालक गंगाराम व यात्री पप्पू कुमार साहनी को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में टोलकर्मियों की जबरदस्त गुंडई…बिहार जा रही टूरिस्ट बस पर पथराव, यात्रियों से मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो