दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आनन-फानन में इसकी जांच एएएसी और साइबर क्राइम थाना को सौंपी गई। जांच के बाद इस मामले में बघौचघाट थाने के दारोगा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पहलगाम नरसंहार के विरोध में निकल रहा था जुलूस
देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में विशुनपुरा बाजार में कुछ लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर उक्त आतंकवादी घटना का विरोध दर्शाते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे।
हिंदुस्तान जिंदाबाद के बीच में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
कैंडल मार्च बाजार में घूम रहा था, जिसमें कुछ अन्य युवक भी शामिल हो गए। जो पाकिस्तान जिन्दाबाद का नारा लगाने लगे। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो पुलिस विभाग के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद की बात सामने आने की जानकारी पर रविवार की देर रात एएसपी अरविन्द कुमार वर्मा बघौचघाट थाने पहुंचे। जांच करने के बाद मातहतों को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
दोषियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
इसके बाद थाने के दारोगा अंगद कुमार ने घटना को लेकर बघौचघाट पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात कुछ युवकों के विरुद्ध देश की अखंडता तोड़ने, दंगा भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है।एएसपी, उत्तरी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।