scriptभाभी जा रही हूं…यह कह ननद ने उठा लिया खौफनाक कदम, परिवार में मची चीख पुकार | The girl committed suicide by hanging herself, made a video before committing suicide… made serious allegations against her sister-in-law | Patrika News
देवरिया

भाभी जा रही हूं…यह कह ननद ने उठा लिया खौफनाक कदम, परिवार में मची चीख पुकार

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक लड़की ने अपनी भाभी की वजह से अपनी अपनी जान दे दी। ये मामला देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पिपरा मदन गोपाल गांव का है। एक युवती ने पारिवारिक कलह के चलते हैं पंखे की कुंडी से लटककर जान दे दी।

देवरियाApr 24, 2025 / 11:01 pm

anoop shukla

देवरिया जिले में दर्दनाक मामला हुआ है , यहां एक ननद अपनी भाभी से इस कदर त्रस्त थी कि उसने थक हार कर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर दी। आत्महत्या करने से पहले उसने अपने फोन से एक वीडियो बनाया और सुसाइड के पीछे की वजह बताई और इसका जिम्मेदार अपनी भाभी को ठहराया।
यह भी पढ़ें

हेड कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से सरकारी आवास में खुद को गोली मार की आत्महत्या

भाभी की प्रताड़ना से आजिज ननद ने फंदे से लटककर दी जान

देवरिया जिले में एक 22 साल की युवती पूजा यादव ने सुसाइड कर लिया और इसकी वजह अपनी भाभी को बताया। उसने मोबाइल से एक वीडियो बनाया और उसमें बताया कि वो अपनी भाभी की वजह से मर रही है। युवती ने अपनी भाभी पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया। उसने पंखे से लटक फांसी लगा ली जिसमें उसकी मौत हो गई।उसके पिता सूर्यपाल यादव ने बताया कि पूजा और उसकी भाभी राजनंदिनी के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। युवती के पिता की तहरीर पर बहू के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया और रामपुर कारखाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

बहू पर दर्ज कराया प्रताड़ना का मुकदमा

ससुराल वालों का आरोप है कि उनकी बहू अक्सर लड़ाई-झगड़ा करती रहती थी।पूजा और रादनंदिनी के बीच कलह इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पूजा ने परेशान हो अपनी जान दे दी। पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया और केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस आरोपी भाभी की जांच-पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Deoria / भाभी जा रही हूं…यह कह ननद ने उठा लिया खौफनाक कदम, परिवार में मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो