scriptगोरखपुर के इस थाने पर अचानक मची अफरा तफरी, तैनात पुलिसकर्मी अपनी कुर्सियों की ओर दौड़े…छाई खामोशी | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर के इस थाने पर अचानक मची अफरा तफरी, तैनात पुलिसकर्मी अपनी कुर्सियों की ओर दौड़े…छाई खामोशी

गोरखपुर में कार्यभार ग्रहण करने के बाद SSP राजकुमार नैय्यर लगातार एक्शन में है। रविवार की रात उन्होंने गीडा थाने का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान थाना कैंपस में व्याप्त गंदगी और मिस मैनेजमेंट पर इंस्पेक्टर को फटकार भी लगाया।

गोरखपुरMay 19, 2025 / 12:52 pm

anoop shukla

गोरखपुर में रविवार देर रात गीडा थाने पर तैनात पुलिसकर्मी उस समय सकते में आ गए जब SSP राजकरन नैय्यर अचानक वहां निरीक्षण करने पहुंच गए। इस औचक निरीक्षण के दौरान SSP ने थाने की हर व्यवस्था को बारीकी से जांचा और खामियों पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरे ने न केवल थाना गीडा, बल्कि पूरे जिले की पुलिस व्यवस्था को सतर्क कर दिया है।
यह भी पढ़ें

खुलासा: यूपी पुलिस का TSI फर्जी STF gang का सरगना, महिला पीआरडी इंस्पेक्टर, होमगार्ड सहित पांच गिरफ्तार

गीडा थाने के कैंपस में गंदगी देख भड़के SSP

जानकारी के मुताबिक SSP ने थाना परिसर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया, जिसमें जनसुनवाई डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, आवेदकों के लिए बैठने की व्यवस्था और पीने के पानी की सुविधा शामिल थी। एसएसपी ने परिसर में गंदगी देखकर गहरी नाराजगी जताई और थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि परिसर को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखा जाए। उन्होंने कहा कि थाना जनता के लिए एक सेवा केंद्र है, इसलिए यहां को व्यवस्था भी ऐसी रहनी चाहिए जो नजीर बने।

थाने में अभिलेख भी बेतरतीब तरीके से रखे थे

थाने के अभिलेखों की अव्यवस्था पर भी SSP काफी रूष्ट दिखे उन्होंने थाना प्रभारी को रिकॉर्ड्स को मेंटेन और सुव्यवस्थित करने का सख्त आदेश दिया। इसके अलावा, थाने में खड़े वाहनों की देखरेख और उनकी उचित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि छोटी से छोटी व्यवस्था में भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कारवाई का निर्देश

एसएसपी ने इंस्पेक्टर गीडा को क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कारवाई के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानाक्षेत्र का हर अपराधी पर कड़ी कारवाई की जाए। क्षेत्र में शांति व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखने पर जोर दिया। गीडा थाने के निरीक्षण के दौरान SSP ने थाना स्टाफ को जनता की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान का सख्त निर्देश दिया। स्पष्ट शब्दों में उन्होंने निर्देश दिया कि थाना जनता की सेवा का केंद्र है, यहां लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर फरियाद पर त्वरित एक्शन किया जाए।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर के इस थाने पर अचानक मची अफरा तफरी, तैनात पुलिसकर्मी अपनी कुर्सियों की ओर दौड़े…छाई खामोशी

ट्रेंडिंग वीडियो