अपहरण का मुकदमा दर्ज, किशोर की लोकेशन वाराणसी की तरफ मिली
पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तत्काल तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन वाराणसी की तरफ ट्रेन में मिली। उसे वहीं उतार लिया गया। इस खबर से परिजनों के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस और परिजन उसे लेने वाराणसी पहुंच गए हैं। किशोर ने पुलिस को बताया कि उसे संत प्रेमानंद की तरह बनना है। वह साधना करने के लिए निकला था, उसे छोड़ दिया जाए।
गोरखपुर पुलिस ने किशोर की फोटो GRP वाराणसी को भेजा
जानकारी के मुताबिक बड़हलगंज कस्बे के एक परिवार ने बताता कि बेटे के पास मोबाइल है जिसपर वह लगातार संत प्रेमानंद की रील देखता था, किसी को एहसास नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। इधर किशोर प्रेमानंद के पास जाने के लिए वाराणसी निकल गया। स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को भी अनहोनी की आशंका हुई और वे पुलिस को अपहरण की सूचना दिए। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से लोकेशन मिलने पर वाराणसी जीआरपी को किशोर का फोटो भेजा।
जितेंद्र कुमार तोमर, SP साउथ
वाराणसी पहुंचने पर जीआरपी ने उसे ट्रेन से उतारकर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस और परिजन वाराणसी उसे लेने पहुंचे हैं। SP साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि बड़हलगंज से किशोर लापता हो गया था। उसे पुलिस ने कुछ घंटे में ही वाराणसी में खोज लिया है। बड़हलगंज पुलिस वाराणसी पहुंच गई है, सोमवार को उसे लेकर लौटेगी।