प्लेसमेंट का पिछला रिकॉर्ड टूटा
यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से दी गई रिपोर्ट में सत्र 2021-22 में सबसे ज्यादा 1022 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ था। इस बार 11 सौ छात्रों के चयन के साथ विश्वविद्यालय ने उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। सत्र 2025-26 की शुरुआत में भी प्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। अब तक 18 छात्रों को नौकरी का ऑफर मिल चुका है।
छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के गाइडेंस का परिणाम
IT के आयुष पटेल को जोश टेक्नोलॉजी ने 14.47 लाख रुपये का पैकेज दिया है। CS के दिनकर गुप्ता को 12.35 लाख और IT के अदम्य सिंह को 11 लाख रुपये का पैकेज मिला। CS की छात्रा अंजली को सोहो रिसर्च से 7 लाख रुपये का ऑफर मिला। इसके अलावा इंटर्न इलाइट कंपनी ने 14 छात्रों को 6-6 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है।MMMUT प्रशासन का कहना है कि छात्रों की मेहनत और संकाय सदस्यों के गाइडेंस का परिणाम है यह उपलब्धि, यूनिवर्सिटी का प्रयास है कि आने वाले वर्षों में और भी बड़ी संख्या में छात्रों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट मिले।