वर्धा त्रिपाठी ने अपने ससुर राज्यमंत्री रमाशंकर जायसवाल पर लगाया गंभीर आरोप
इस बाबत वर्धा त्रिपाठी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दर्जा प्राप्त मंत्री ससुर रमाशंकर जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान वर्धा त्रिपाठी बोली कि ससुराल में मुझे केवल एक कमरा मिला है। ससुर अपने पद का इस्तेमाल करके गोरखनाथ थाने में केस भी दर्ज कराया है। जिसमे ससुर द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। इसका मेरे पास सबूत भी है। उसने बताया कि ससुर अपने दो और बेटों के साथ मिलकर मुझे और मेरे पति को बाहर निकालने के लिए हर रोज नया बखेड़ा करते रहते हैं। उनके खिलाफ गोरखनाथ थाने, महिला आयोग और उनके संबंधित विभाग में भी शिकायत की है।
राज्यमंत्री पहले ही बेटा और बहू पर दर्ज करा चुके हैं केस
बता दें कि दर्जा प्राप्त मंत्री रमाशंकर जायसवाल ने 7 जुलाई को बेटे रोहित जायसवाल व बहू वर्धा त्रिपाठी पर पहले ही जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बेटा रोहित जायसवाल शराब के नशे में घर पर विवाद करता है, इस काम में उसकी पत्नी भी उसका साथ देती है। बता दें कि रमाशंकर संघ के बड़े दायित्वधारी हैं, स्टेट बैंक से रिटायर होने के बाद रमाशंकर जायसवाल कोऑपरेटिव फेडरेशन लखनऊ के उपसभापति बने हैं।