scriptगोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोली, एक शॉट में खत्म कर लिया जिंदगी…परिसर में मची रही अफरा तफरी | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोली, एक शॉट में खत्म कर लिया जिंदगी…परिसर में मची रही अफरा तफरी

गुरुवार को भोर में एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना हो गई, यहां ड्यूटी पर तैनात बिहार के जवान से अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा तफरी मची रही।

गोरखपुरAug 07, 2025 / 12:57 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur airport

फोटो सोर्स: पत्रिका, एयरपोर्ट रनवे पर जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

गुरुवार सुबह गोरखपुर एयरपोर्ट पर गोली की आवाज सुन हड़कंप मच गया, सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य देख अवाक रह गए। यहां रनवे पर ड्यूटी दे रहे सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली से उड़ा लिया। घटना की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। शिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

बिहार के जवान ने रनवे पर खुद को गोली से उड़ाया

जानकारी के मुताबिक बिहार के जितेंद्र सिंह की ड्यूटी एयरपोर्ट पर थी, वहां शहर के ही झरना टोला में किराए के कमरे में रहते थे। गुरुवार को भोर में सुबह करीब चार बजे एयरपोर्ट के रनवे पर उनकी डयूटी थी। इस दौरान अचानक उन्होंने AK 103 रायफल से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल एम्स थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस सुरक्षा गार्ड की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पुलिस ने घरवालों को सूचना दे दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जितेंद्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया वह परिवार आने के बाद ही मालूम किया जा सकता है।
जितेंद्र सिंह, डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) के जवान थे, इस फोर्स के तहत देश के विभिन्न हवाई अड्डों, रक्षा प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना से सेवानिवृत्त जवानों को दी जाती है। जितेन्द्र सिंह भी सेवानिवृति के बाद DSC में तैनात थे।

जानिए AK 103 रायफल की खूबियां

AK 103 असॉल्ट राइफल की खासियत यह है कि यह असॉल्ट रायफल्स (AK-103 Assault Rifle) वजन में बेहद हल्का होता है। इसका वेट सिर्फ 3.6 किलोग्राम का होती है। इसमें 7.62 मिलीमीटर कैलिबर के 30 राउंड की मैगजीन लगाई जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि, यह 600 राउंड प्रति मिनट की दर से फायरिंग कर सकते हैं।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोली, एक शॉट में खत्म कर लिया जिंदगी…परिसर में मची रही अफरा तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो