scriptगोरखपुर ने देश को संदेश दिया — आतंक के खिलाफ अब हर हिंदुस्तानी एकजुट है, इस बार किया जाए ऐतिहासिक पलटवार | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर ने देश को संदेश दिया — आतंक के खिलाफ अब हर हिंदुस्तानी एकजुट है, इस बार किया जाए ऐतिहासिक पलटवार

गोरखपुर के होटल रमाडा में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है। अब वक्त है कि सरकार ऐसी कठोर कार्रवाई करे जिसे आने वाली कई पीढ़ियां याद रखें।

गोरखपुरApr 24, 2025 / 10:31 pm

anoop shukla

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले में 27 हिन्दू सैलानियों की धर्म पूछकर की गई निर्मम हत्या ने पूरे देश को दहला दिया है। इस बर्बर कृत्य के खिलाफ गोरखपुर में आक्रोश का ज्वार उमड़ पड़ा। गोरखनाथ मंदिर रोड स्थित होटल रमाडा में गुरुवार शाम आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं मोमबत्ती मार्च में शहर के सैकड़ों लोग जुटे और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

CM Yogi के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पर विपक्ष को कही ये बात 

रामाडा होटल के MD की अगुवाई में प्रदर्शन

होटल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई रामाडा होटल के प्रबंध निदेशक कुणाल जायसवाल ने की। इस अवसर पर मनीष जायसवाल, राजगौरव सिंह, संजय जायसवाल, विनीत त्रिपाठी (जीएम, रमाडा), समरपाल सिंह, अनुज सिंह, कर्मवीर सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति की गंगा आरती

सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में प्रत्येक गुरुवार मां गंगा की महाआरती के क्रम में 475 वीं महाआरती आयोजित की गई। सर्वप्रथम भगवान लक्ष्मी नारायण की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया गया। जिसके बाद शुरू हुई पावन गंगा आरती इस बीच मंत्रोच्चार और घंटा घड़ियाल गूंज रहे थे। इस गूंज से पूरा धाम परिसर भक्तिमय हो उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाए व पुरुष शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।

महाआरती के बाद मारे गए मासूमों को श्रद्धांजलि

महाआरती के पाश्चात्य जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ होने की मां गंगा की कामना की गई। जिसके बाद आतंकी हमले में मारे गए मासूम हिन्दुओं को दीप जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई पुण्य आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष समरेन्दू सिंह, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, मुकेश, रविन्द्र नाथ दुबे, अशोक, हेमा, स्वाति मल्होत्रा, प्रियंका, संध्या, नीतीश, प्रताप शुक्ला, दीनदयाल दुबे, अभी तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्तियां मौजूद रहे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर ने देश को संदेश दिया — आतंक के खिलाफ अब हर हिंदुस्तानी एकजुट है, इस बार किया जाए ऐतिहासिक पलटवार

ट्रेंडिंग वीडियो