रामाडा होटल के MD की अगुवाई में प्रदर्शन
होटल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई रामाडा होटल के प्रबंध निदेशक कुणाल जायसवाल ने की। इस अवसर पर मनीष जायसवाल, राजगौरव सिंह, संजय जायसवाल, विनीत त्रिपाठी (जीएम, रमाडा), समरपाल सिंह, अनुज सिंह, कर्मवीर सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति की गंगा आरती
सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वाधान में प्रत्येक गुरुवार मां गंगा की महाआरती के क्रम में 475 वीं महाआरती आयोजित की गई। सर्वप्रथम भगवान लक्ष्मी नारायण की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन अर्चन किया गया। जिसके बाद शुरू हुई पावन गंगा आरती इस बीच मंत्रोच्चार और घंटा घड़ियाल गूंज रहे थे। इस गूंज से पूरा धाम परिसर भक्तिमय हो उठा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाए व पुरुष शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की।
महाआरती के बाद मारे गए मासूमों को श्रद्धांजलि
महाआरती के पाश्चात्य जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वस्थ होने की मां गंगा की कामना की गई। जिसके बाद आतंकी हमले में मारे गए मासूम हिन्दुओं को दीप जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई पुण्य आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष समरेन्दू सिंह, सचिव शीतल कुमार मिश्रा, मुकेश, रविन्द्र नाथ दुबे, अशोक, हेमा, स्वाति मल्होत्रा, प्रियंका, संध्या, नीतीश, प्रताप शुक्ला, दीनदयाल दुबे, अभी तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृशक्तियां मौजूद रहे।