निरीक्षण के प्रमुख बिंदु
(1) एडीजी ने आरटीसी प्रभारी, प्रशिक्षण अधिकारीगण और अन्य संबंधित कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। (2) उन्होंने प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी व व्यावहारिक बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (3) एडीजी ने आरटीसी में नियुक्त प्रशिक्षण अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को समझा। (4) एडीजी ने रिक्रूट आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनके प्रशिक्षण के बारे में जाना तथा उनका हाल-चाल लिया और एक अनुशासित और बेहतर प्रशिक्षण का लक्ष्य रखते हुए सभी को निर्देशित किया।
निहारिका शर्मा, सेनानायक
सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर निहारिका शर्मा ने कहा कि “हमें अपनी सेवाओं और प्रक्रियाओं व प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए ADG महोदय के निरीक्षण ने प्रेरित किया है हम उनके सुझाव और निर्देश को अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस निरीक्षण का उद्देश्य आरटीसी की गुणवत्ता और प्रशिक्षण की प्रभावशीलता को सुनिश्चित करना था। इस दौरान उप सेनानायक अशोक कुमार वर्मा, सहायक सेनानायक संजय नाथ तिवारी, गणेश सिंह तथा सूबेदार सैन्य सहायक नागेन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।