scriptगोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी में लावारिस हाल में मिला पिट्ठू बैग, तलाशी के दौरान RPF के होश उड़े | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी में लावारिस हाल में मिला पिट्ठू बैग, तलाशी के दौरान RPF के होश उड़े

गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी ट्रेन में उस समय हड़कंप मच गया जब एस्कॉर्ट कर रही RPF टीम गश्त कर रही थी। टीम को एक कोच में एक काले रंग का संदिग्ध बैग मिला।

गोरखपुरJul 07, 2025 / 05:04 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, gonda, RPF

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, इंटरसिटी एक्सप्रेस में लावारिस बरामद हुआ बीस लाख

गोरखपुर से लखनऊ जा रही गोमतीनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (15081) में यात्रा के दौरान एक कोच में RPF की टीम को लावारिस हालत में रखा एक काला पिट्ठू बैग मिला। सूचना मिलते ही गोंडा स्टेशन पहुंचने पर बैग की तलाशी ली गई। जिसमें कुल 20 लाख रुपए बरामद हुए। फिलहाल बैग को RPF ने कब्जे में लेकर गोंडा पोस्ट पर सुरक्षित रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

संबंधित खबरें

यात्रा के दौरान RPF टीम को मिला संदिग्ध बैग, गोंडा में खोला गया

इंटरसिटी एक्सप्रेस में RPF गोरखपुर की एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात HC हृदय लाल मांझी, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया और कॉन्स्टेबल जितेंद्र चौधरी ने ट्रेन के कोच संख्या 193400/C NE में एक सीट के नीचे काले रंग का लावारिस बैग देखा। पहले यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी बैग पर दावा नहीं किया। सूचना मिलते ही गोंडा रेलवे स्टेशन पर RPF प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय अपनी टीम के साथ प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई, बैग को बाहर निकाला गया और चेक किया गया। अंदर एक चादर में बंधे 20 लाख रुपए नकद मिले। इस बाबत पूछताछ में किसी यात्री ने अपना बैग नहीं बताया।RPF ने रुपए सहित पूरे बैग को गोंडा पोस्ट पर सुपुर्द कर दिया है, जांच पड़ताल जारी है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर से लखनऊ जा रही इंटरसिटी में लावारिस हाल में मिला पिट्ठू बैग, तलाशी के दौरान RPF के होश उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो